लाइव न्यूज़ :

जम्मू कश्मीर को लेकर भारत ने इस्लामिक देशों को किया आगाह, पाकिस्तान के प्रचार तंत्र में न फंसने की दी नसीहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 9, 2021 21:39 IST

भारत ने इस्लामिक देशों से कहा है कि उन्हें निहित स्वार्थो से सतर्क रहने की जरूरत है। भारत का यह बयान सऊदी अरब में भारतीय राजदूत की इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) के महासचिव से मुलाकात के बाद आया है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने इस्लामिक देशों से कहा है कि उन्हें निहित स्वार्थो से सतर्क रहने की जरूरत है। यह बयान सऊदी अरब में भारतीय राजदूत की ओआईसी के महासचिव से मुलाकात के बाद आया है। चर्चा के दौरान कश्मीर का मुद्दा भी उठा था। जिसे लेकर भारत ने कहा है कि वह पाकिस्तान के प्रचार तंत्र में न फंसे। 

भारत ने इस्लामिक देशों से कहा है कि उन्हें निहित स्वार्थो से सतर्क रहने की जरूरत है। भारत का यह बयान सऊदी अरब में भारतीय राजदूत की इस्लामिक देशों के संगठन (ओआईसी) के महासचिव से मुलाकात के बाद आया है। इस मुलाकात के दौरान कश्मीर और भारतीय मुसलमानों का मुद्दा भी उठा था। भारत ने इस्लामिक देशों को आगाह किया है कि वे जम्मू कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान के प्रचार तंत्र में न फंसे। 

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा था कि हमने बैठक को लेकर आईओसी की तरफ से जारी बयान को देखा है। आईओसी के महासचिव के अनुरोध पर सऊदी अरब में मौजूद भारत के राजदूत 5 जुलाई को उनसे मिले थे। 

अपने बयान में आईओसी ने कहा था कि इस्लामिक सहयोग संगठन के महासचिव डॉ. युसेफ अल ओथैमीन ने जेद्दा में भारतीय राजदूत डॉ. औसाफ सईद से मुलाकात की। जिसमें जम्मू कश्मीर विवाद के साथ भारत में मुसलमानों की स्थिति को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। 

कुछ देशों के निहित स्वार्थों से सतर्क रहें-बागची

बागची ने कहा कि मीटिंग के दौरान कई विषयों पर बातचीत हुई। हमारे राजदूत ने भारत के बारे में कुछ गलतफहमियों को दूर करने की आवश्यकता से अवगत कराया। बागची ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गलतफहमियां ओआईसी में कुछ देशों के ‘निहित स्वार्थों‘ के कारण फैली है। उन्होंने कहा कि आईओसी को ऐसे स्वार्थी तत्वों से सतर्क रहना चाहिए। उनके मंच का इस्तेमाल भारत के आंतरिक मामलों में टिप्पणी और भारत के खिलाफ प्रचार के लिए नहीं किया जाए। साथ ही बागची ने कहा कि इस्लाममिक देशों को एकतरफा प्रस्तावों और पूर्वाग्रह से भरी धारणा से सतर्क रहना चाहिए। 

प्रतिनिधिमंडल भेजने की जताई थी इच्छा

बता दें कि आईओसी ने बयान जारी कर कहा था कि आईओसी के महासचिव डॉ. यूसेफ अल ओथैमीन ने कश्मीर में अपना प्रतिनिधिमंडल भेजने की इच्छा जाहिर की है। माना जा रहा है इस्लामिक संगठन का यह बयान पाकिस्तान के अनुरोध पर जारी किया गया है। बयान के मुताबिक, ओआईसी महासचिव की ओर से भारतीय राजदूत से पाकिस्तान और भारत के बीच बैठक की संभावनाओं के बारे में भी पूछा था और कहा था कि यदि दोनों पक्ष चाहें तो वह मदद के लिए तैयार हैं। 

भारत मानता है द्विपक्षीय मुद्दा

इस विषय पर भारत ने यात्रा की अनुमति के बारे में कुछ नहीं कहा है। हालांकि जम्मू कश्मीर विवाद को लेकर भारत ने हमेशा कहा है कि यह एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसे ऐसे ही सुलझाया जाएगा। भारत ने कभी भी इस मुद्दे को लेकर तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की अनुमति नहीं दी है। आपको बता दें कि भारत ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद को रद्द कर दिया था। जिसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को खत्म कर दिया था। और वह लगातार इस मुद्दे के अंतरराष्ट्रीयकरण करने और अन्य देशों को अपने पक्ष में करने में जुटा है। 

टॅग्स :जम्मू कश्मीरपाकिस्तानजयशंकरसऊदी अरब
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि