India vs China Asian Champions Trophy 2024 Final: 7 मैच, 7 जीत और 26 गोल?, कमाल का प्रदर्शन, टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया, चीन को हराकर बने चैंपियन

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 17, 2024 17:49 IST2024-09-17T17:47:40+5:302024-09-17T17:49:01+5:30

India vs China, Asian Champions Trophy 2024 Final: गत चैम्पियन भारतीय हॉकी टीम ने मेजबान चीन को 1-0 से हराकर पांचवीं बार एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीती।

India vs China Asian Champions Trophy 2024 Final India beats China 1-0 retain title 7 matches, 7 wins 26 goals Amazing performance not lose single match | India vs China Asian Champions Trophy 2024 Final: 7 मैच, 7 जीत और 26 गोल?, कमाल का प्रदर्शन, टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया, चीन को हराकर बने चैंपियन

file photo

HighlightsIndia vs China Asian Champions Trophy 2024 Final: पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी।India vs China Asian Champions Trophy 2024 Final: डिफेंडर जुगराज सिंह ने 51वें मिनट में फील्ड गोल करके टीम को जीत दिलाई।India vs China Asian Champions Trophy 2024 Final: पाकिस्तान ने कोरिया को 5-2 से हराकर छह टीमों की स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया।

India vs China, Asian Champions Trophy 2024 Final: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को चीन को हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी खिताब का बचाव किया। चौथे क्वार्टर में जुगराज सिंह ने मैच का एकमात्र गोल किया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह से शानदार पास मिलने के बाद जुगराज ने शानदार मूव बनाकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया। पेरिस 2024 ओलंपिक में भारत द्वारा कांस्य पदक जीतने के बाद आया है। यह भारत की पांचवीं एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीत है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है, उसने 7 मैच खेलकर 7 मैच में जीत दर्ज किए।

भारतीय टीम ने 7 मैच में 26 गोल किए और मात्र 5 गोल खाए। हाल ही में संन्यास लिए गोलकीपर पीआर श्रीजेश की कमी नहीं खली। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने अपने अभियान की शुरुआत मेजबान चीन पर 3-0 की जीत के साथ की थी। इसके बाद उसने जापान को 5-1 और मलेशिया को 8-1 से मात दी।

भारतीय टीम ने कोरिया को 3-1 से हराने के बाद चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 2-1 से जीत हासिल की। गत चैंपियन भारत ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से कूटा। पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर खिताब की रक्षा किया। भारत ने छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।

Web Title: India vs China Asian Champions Trophy 2024 Final India beats China 1-0 retain title 7 matches, 7 wins 26 goals Amazing performance not lose single match

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे