भारत, वियतनाम डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सहयोग करेंगे

By भाषा | Updated: December 16, 2021 16:29 IST2021-12-16T16:29:44+5:302021-12-16T16:29:44+5:30

India, Vietnam to cooperate in the field of digital media | भारत, वियतनाम डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सहयोग करेंगे

भारत, वियतनाम डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सहयोग करेंगे

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर भारत और वियतनाम ने बृहस्पतिवार को डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए एक आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किए, जिससे दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त हुआ।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर और उनके वियतनामी समकक्ष गुयेन मान हंग ने उस दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए जो डिजिटल मीडिया और सोशल नेटवर्क पर नीतियों और नियामक ढांचे की स्थापना में सूचना और अनुभव साझा करने की परिकल्पना करता है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एलओआई में दोनों देशों के मीडिया पेशेवरों और अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की भी परिकल्पना की गई है।

बयान में कहा गया है, ‘‘भारत और वियतनाम के बीच संबंधों में गर्मजोशी ठाकुर के आवास पर दोनों मंत्रियों के बीच सौहार्दपूर्ण चर्चा में दिखाई दी।’’

इसमें कहा गया है कि ठाकुर ने कहा कि भारत और वियतनाम के बीच गहरे संबंध भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की हाल की वियतनाम यात्राओं से और मजबूत हुए हैं, और आज की बैठक नई प्रौद्योगिकियों और चुनौतियों के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को नया आकार देगी।

ठाकुर ने वियतनाम के सूचना और संचार मंत्री को फरवरी 2021 से सरकार द्वारा लागू की जा रही डिजिटल मीडिया आचार संहिता के बारे में भी बताया।

एलओआई एक दस्तावेज है जो दो पक्षों की प्रारंभिक प्रतिबद्धता की घोषणा करता है क्योंकि वे एक दूसरे के साथ एक व्यापार सौदा करते हैं। यह संभावित सौदे की मुख्य शर्तों को रेखांकित करता है।

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान, हंग ने ठाकुर को वियतनाम की यात्रा पर आमंत्रित किया और दोनों देशों के पत्रकारों को लोगों से लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए एक-दूसरे के देशों में सामाजिक-आर्थिक विकास के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के वास्ते सक्षम बनाने के बारे में बात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Vietnam to cooperate in the field of digital media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे