मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का केंद्र हैं भारत और अमेरिका के संबंध: ऑस्टिन

By भाषा | Updated: March 20, 2021 13:57 IST2021-03-20T13:57:41+5:302021-03-20T13:57:41+5:30

India-US relations are the center of the free and open Indo-Pacific region: Austin | मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का केंद्र हैं भारत और अमेरिका के संबंध: ऑस्टिन

मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का केंद्र हैं भारत और अमेरिका के संबंध: ऑस्टिन

नयी दिल्ली, 20 मार्च अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने तेजी से बदल रहे अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में भारत को एक बहुत महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए शनिवार को कहा कि भारत और अमेरिका के संबंध मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का केंद्र हैं।

जापान और दक्षिण कोरिया की यात्रा के बाद भारत आए ऑस्टिन ने शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मेरे और सिंह के बीच काफी उपयोगी वार्ता हुई।’’

ऑस्टिन ने अपनी भारत यात्रा के बारे में कहा, ‘‘मैं हमारे सहयोगियों एवं साझेदारों के प्रति हमारी मजबूत प्रतिबद्धता को लेकर बाइडन-हैरिस प्रशासन का संदेश पहुंचाना चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत आज तेजी से बदल रहे अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में एक बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है।’’

ऑस्टिन ने कहा, ‘‘मैं भारत के साथ समग्र एवं प्रगतिशील रक्षा साझेदारी के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की क्षेत्र में हमारे रुख के मुख्य स्तम्भ के तौर पर पुन: पुष्टि करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत और अमेरिका के संबंध मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र का मजबूत केंद्र हैं।’’

इससे पहले, ऑस्टिन शनिवार सुबह राष्ट्रीय समर स्मारक गए और भारत के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वार्ता से पहले उन्हें विज्ञान भवन परिसर में सलामी गारद दिया गया।

ऑस्टिन ने शुक्रवार को दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से वार्ता की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India-US relations are the center of the free and open Indo-Pacific region: Austin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे