बड़़ी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत, अमेरिका के विचार एक जैसे हैं : जयशंकर

By भाषा | Updated: October 7, 2021 22:53 IST2021-10-07T22:53:01+5:302021-10-07T22:53:01+5:30

India, US have similar views in dealing with major global challenges: Jaishankar | बड़़ी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत, अमेरिका के विचार एक जैसे हैं : जयशंकर

बड़़ी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत, अमेरिका के विचार एक जैसे हैं : जयशंकर

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर आतंकवाद, महामारी और जलवायु परिवर्तन जैसी बड़ी वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भारत और अमेरिका के विचार लगभग एक जैसे हैं। यह बात बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कही।

अमेरिका-भारत व्यापार परिषद् (यूएसआईबीसी) की तरफ से आयोजित ‘इंडिया आईडियाज’ शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भारत के अमेरिका का बड़ा रक्षा सहयोगी होने का महत्व स्पष्ट है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब रक्षा एवं सुरक्षा की बात आती है तो भारत के अमेरिका का बड़ा रक्षा सहयोगी होने का महत्व स्पष्ट नजर आता है। समुद्री सुरक्षा के लिए हमारी सामूहिक क्वाड प्रतिबद्धता भी प्रासंगिक है।’’

जयशंकर ने कहा आतंकवाद, महामारी और जलवायु परिवर्तन जैसी बड़ी चुनौतियों पर हमारी सोच एक जैसी है। उन्होंने कहा कि हम न केवल वैश्विक मुद्दों पर साथ काम करते हैं बल्कि वैश्विक साझे मुद्दों के लिए प्रतिबद्ध भी हैं। यही समन्वित क्रिया का आधार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, US have similar views in dealing with major global challenges: Jaishankar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे