भारत का खाड़ी देशों से आग्रह : काम पर लौटने के इच्छुक भारतीय श्रमिकों की वापसी में मदद करें

By भाषा | Updated: November 3, 2020 22:53 IST2020-11-03T22:53:40+5:302020-11-03T22:53:40+5:30

India urges Gulf countries: help return Indian workers who want to return to work | भारत का खाड़ी देशों से आग्रह : काम पर लौटने के इच्छुक भारतीय श्रमिकों की वापसी में मदद करें

भारत का खाड़ी देशों से आग्रह : काम पर लौटने के इच्छुक भारतीय श्रमिकों की वापसी में मदद करें

नयी दिल्ली, तीन नवंबर भारत ने मंगलवार को खाड़ी देशों से आग्रह किया कि वे कोरोना वायरस से संबंधित पाबंदियों में ढील के बाद काम पर लौटने के इच्छुक भारतीय श्रमिकों और पेशवरों की वापसी में मदद करें।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लगभग सभी अरब देशों के प्रमुख क्षेत्रीय संगठन खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के साथ डिजिटल माध्यम से हुई बैठक में इस मुद्दे पर बात की।

जयशंकर ने बैठक में खाड़ी देशों को भारत की ओर से खाद्य सामग्री, दवाओं और जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति जारी रखने का आश्वासन दिया।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि जयशंकर ने कोविड-19 महामारी के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों का ध्यान रखने के लिये जीसीसी देशों का आभार व्यक्त किया।

मंत्रालय ने कहा, ''विदेश मंत्री ने कहा कि बड़ी संख्या में भारतीय श्रमिक और पेशेवर काम पर लौटने के लिये जीसीसी देशों में वापस जाने के इच्छुक हैं। उन्होंने जीसीसी नेतृत्व से यात्रा संबंधी प्रबंध के जरिये उनकी वापसी में मदद करने का आग्रह किया।''

कोरोना वायरस महामारी के चलते बीते कुछ महीनों में हजारों भारतीय नागरिक खाड़ी क्षेत्र से स्वदेश लौट आए थे।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान नेताओं ने आपसी हितों से संबंधित क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।

Web Title: India urges Gulf countries: help return Indian workers who want to return to work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे