लाइव न्यूज़ :

सर्वे में दावा- अगर अभी चुनाव हों तो बीजेपी को लगेगा 100 सीटों का झटका, विपक्षी पीएम उम्मीदवार के रूप में राहुल पहली पसंद

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: August 21, 2018 07:34 IST

सर्वे में दूसरी संभावना यह रखी गयी कि अगर यूपीए में सपा, बसपा और तृणमूल कांग्रेस शामिल हो जाते हैं तो क्य होगा?

Open in App

नई दिल्ली, 22 अगस्त: एक ताजा सर्वे में दावा किया गया है कि अगर आज चुनाव हो जाएं तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाएगा। India Today-Karvy Insights Mood of the Nation (MOTN) सर्वे के नतीजे 18 अगस्त को जारी हुए। 

सर्वे के अनुसार आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए देश के सबसे लोकप्रिय उम्मीदवार हैं। सर्वे में शामिल 49 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनते देखने की इच्छा जाहिर की।

वहीं 27 प्रतिशत लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना पसंदीदा पीएम उम्मीदवार बताया।

सर्वे के अनुसार अगर अभी आम चुनाव हो जाए तो कांग्रेस-नीत यूपीए के वोट प्रतिशत में काफी बढ़ोतरी होगी लेकिन सीटों के मामले में वो बीजेपी से काफी पीछे रहेगी। 

पिछला लोक सभा चुनाव अप्रैल-मई 2014 में हुआ था। बीजेपी-नीत एनडीए ने 320 से ज्यादा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनाई थी। 

अगला लोक सभा चुनाव मई 2019 से पहले होना संभावित है। वहीं आने वाले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के विधान सभा चुनाव होने हैं।

इस सर्वे में अगले लोक सभा चुनाव से जुड़ी तीन संभावनाओं पर विचार किया गया है।

1- अगर यूपीए और एनडीए के 2014 वाले घटक दलों के साथ ही चुनाव लड़ते हैं  

India Today-Karvy Insights Mood of the Nation (MOTN) सर्वे में पहली संभावना यह रखी गयी कि आगामी लोक सभा चुनाव में भी यूपीए और एनडीए के घटक दल साल 2014 वाले ही रहेंगे।

अगर ऐसा होता है तो यूपीए को करीब 122 सीटों मिलेंगी। वहीं एनडीए को 281 सीटें मिलेंगी। लोक सभा में बहुमत के लिए 272 सीटें जीतने की जरूरत होती है।

अन्य को कुल 140 सीटें मिलेंगी। इन अन्य में बसपा, सपा और तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियाँ शामिल हैं।

पहली स्थिति में अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो यूपीए को 31 प्रतिशत वोट और एनडीए को 36 प्रतिशट वोट मिलेंगे। अन्य दलों को करीब 33 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।

2- अगर यूपीए में सपा, बसपा और तृणमूल शामिल हो जाते हैं

सर्वे में दूसरी संभावना यह रखी गयी कि अगर यूपीए में सपा, बसपा और तृणमूल कांग्रेस शामिल हो जाते हैं तो क्य होगा?

अगर ऐसा होता है तो यूपी को करीब 224 सीटें मिलेंगी और एनडीए को करीब 228 सीटें मिल सकती हैं। अन्य दलों को करीब 91 सीटें मिलेंगी। 

दूसरी स्थिति में यूपीए को करीब 41 प्रतिशत वोट मिलेंगे। वहीं एनडीए को 36 प्रतिशत वोट मिलेंगे। अन्य दलों को करीब 23 प्रतिशत वोट मिलेंगे।

ज्यादा वोट प्रतिशत होने के बावजूद यूपीए को एनडीए से कम सीटें मिलने के पीछे सर्वे में खास वजह बतायी गयी है।

सर्वे के अनुसार बीजेपी का प्रभाव उत्तर भारत, पश्चिम भारत और उत्तर-पश्चिम भारत पर ज्यादा है इसलिए वो कम वोट प्रतिशत के बावजूद ज्यादा सीटें जीतेगी।

3- अगर एनडीए दक्षिण भारत में एआईएडीएमके और वाईएसआर कांग्रेस से गठजोड़ कर लेती है

सर्वे में तीसरी संभावना यह रखी गयी कि अगर एनडीए दक्षिण भारत में एआईएडीएमके और वाईएसआर कांग्रेस से गठजोड़ कर लेती है तो उसका चुनाव पर क्या असर पड़ेगा।

सर्वे के अनुसार अगर तमिलनाडु में बीजेपी एआईएडीएमके और आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस से गठबंधन कर लेगी तो उसे 255 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं।

ऐसी स्थिति में यूपीए को कुल 242 सीटें मिल सकती हैं। 

अगर टीआरएस और बीजेडी बीजेपी के साथ चुनाव के बाद गठबन्धन कर लेंगे तो एनडीए की सीटें 282 हो जाएंगीं।

4- विपक्ष का पीएम पद का सबसे स्वीकार्य उम्मीदवार?

सर्वे के अनुसार विपक्षी नेताओं में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम पद के लिए सबसे स्वीकार्य नेता हैं। सर्वे में शामिल 46 प्रतिशत लोगों ने कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के पीएम उम्मीदवार होने चाहिए।

राहुल के बाद दूसरे स्थान पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी रहीं। ममता को आठ प्रतिशत लोगों ने विपक्ष का बेस्ट पीएम उम्मीदवार माना।

छह प्रतिशत लोगों ने पी चिदंबरम और राहुल की बहन प्रियंका गांधी को पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अच्छा पीएम उम्मीदवार बताया।

5- आगामी तीन विधान सभा चुनावों में होगी किसकी जीत?

सर्वे में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस को दो राज्यों में जीत मिल सकती है। इससे पहले एबीपी न्यूज के एक अन्य सर्वे में दावा किया गया कि बीजेपी तीनों राज्यों से सत्ता से बाहर हो सकती है।

टॅग्स :लोकसभा चुनावनरेंद्र मोदीराहुल गांधीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट