UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़ा, कहा- असफल लोग हमें लोकतंत्र का पाठ न पढ़ाए

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 10, 2018 11:42 PM2018-03-10T23:42:20+5:302018-03-10T23:42:20+5:30

अंतरराष्ट्रीय मंच भारत के द्वारा करार जवाब पाने के बाद भी आतंकवाद पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

india slams pakistan at un dont need lessons on rights from failed state | UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़ा, कहा- असफल लोग हमें लोकतंत्र का पाठ न पढ़ाए

UNHRC में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़ा, कहा- असफल लोग हमें लोकतंत्र का पाठ न पढ़ाए

नई दिल्ली (10 मार्च):  भारत ने पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र में एक बार फिर से कश्मीर का मुद्दा उठाने पर जमकर लताड़ लगाई है। अंतरराष्ट्रीय मंच भारत के द्वारा करार जवाब पाने के बाद भी आतंकवाद पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

शुक्रवार को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (एएनएचआरसी) की बैठक में लगातार दूसरे दिन पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान को विफल देश बताते हुए भारत ने जमकर निंदा की है। 

इतना ही विफल देश बताते हुए पाक को भारत ने कहा कि वह हमें लोकतंत्र का पाठ ना पढ़ाएं।  भारत की ओर से कहा गया है कि पाक के अंदर आतंकवाद जमकर बड़ा रहा है और ओसामा बिन लादेन को वहां सुरक्षा प्राप्त थी। भारत ने मुंबई, पठानकोट और उरी आतंकी हमले के अपराधियों को सजा दिलाने की मांग भी खुलेतौर पर की है।

जेनेवा में भारत की संयुक्त राष्ट्र मिशन की दूसरी सचिव मिनी देवी कुमम ने पाक पर निशाना साधते हुए कहा कि पाक में आतंकी फल-फूल रहे हैं और खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं, भारत में मानवाधिकारों की सुरक्षा को लेकर हमने उनका लेक्चर सुना था।

उन्होंने कहा कि मुंबई और पठानकोट हमले के आतंकवादियों को सजा दिलाने के लिए पाकिस्तान सरकार की ओर से विश्वसनीय कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। भारत की ओर से कहा गया है कि  देश में पाक में स्थित आतंकी संगठनों द्वारा किए गए आतंकी हमलों का भी जिक्र किया। 

मिनी ने मांग की है कि पाकिस्तान को अपने देश में जबरन अल्पसंख्यकों से धर्म परिवर्तन को खत्म करना चाहिए। साथ ही भारत ने सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सरकार से असहमति जताने वाले राजनीतिज्ञों व आम नागरिकों के गायब होने और हत्या किए जाने की भी आलोचना की। उन्होंने यहां बलूचिस्चान का मुद्दा भी उठाया है।  

Web Title: india slams pakistan at un dont need lessons on rights from failed state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे