भारत ने भूटान के लिए छोटे उपग्रह के संयुक्त विकास संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए
By भाषा | Updated: September 24, 2021 21:29 IST2021-09-24T21:29:46+5:302021-09-24T21:29:46+5:30

भारत ने भूटान के लिए छोटे उपग्रह के संयुक्त विकास संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए
बेंगलुरु, 24 सितंबर भारत ने भूटान के लिए छोटे उपग्रह के संयुक्त विकास संबंधी एक समझौते पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किए।
समझौते पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वैज्ञानिक सचिव आर उमामहेश्वरन और भूटान के सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार विभाग के सचिव जिग्मे तेनजिंग ने एक वर्चुअल हस्ताक्षर समारोह में दस्तखत किए।
इसरो ने कहा कि इस दौरान भूटान में भारत की राजदूत रुचिरा कांबोज और भारत में भूटान के राजदूत मेजर जनरल वेत्सोप नामग्येल तथा भारत सरकार एवं भूटान सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
कांबोज ने कहा कि उपग्रह के संयुक्त विकास की परिकल्पना 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान की राजकीय यात्रा के दौरान की गई थी।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत और भूटान के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र सहयोग द्विपक्षीय संबंधों का एक नया रोमांचक क्षेत्र है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।