लाइव न्यूज़ :

आतंकियों की मौजूदगी पर इमरान खान की ‘‘स्वीकारोक्ति’’ के बाद भारत ने की कार्रवाई की मांग

By भाषा | Updated: July 26, 2019 00:09 IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘‘पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सक्रिय थे। पाकिस्तान ऐसे दौर से गुजरा है जहां हमारे जैसे लोग चिंतित थे कि क्या हम (पाकिस्तान) इससे सुरक्षित निकल पाएंगे।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान में लगभग 30 से 40 हजार ‘‘हथियारबंद लोग’’ हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान और उसके नेतृत्व ने देश में आतंकियों की मौजूदगी की बात कबूली हो।

 पाकिस्तान में 30 से 40 हजार आतंकियों की मौजूदगी को लेकर वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान को भारत ने बृहस्पतिवार को ‘‘स्पष्ट स्वीकारोक्ति’’ बताया और कहा कि यह वक्त है कि इस्लामाबाद आतंकवादियों के खिलाफ भरोसेमंद और निरंतर कार्रवाई करे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान और उसके नेतृत्व ने देश में आतंकियों की मौजूदगी की बात कबूली हो, जिन्हें कि हमले के लिए भारत भेजा जाता है।

अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान में लगभग 30 से 40 हजार ‘‘हथियारबंद लोग’’ हैं, जिन्हें अफगानिस्तान या कश्मीर के किसी हिस्से में प्रशिक्षण मिला है और जिन्होंने वहां लड़ाई लड़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने देश में सक्रिय आतंकी समूहों के बारे में अमेरिका को सच नहीं बताया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तानी नेतृत्व की यह स्पष्ट स्वीकारोक्ति है। यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान और पाकिस्तानी नेतृत्व ने पाकिस्तान में आतंकी प्रशिक्षण केंद्र और आतंकियों की मौजूदगी की बात मानी हो...लोगों को भी पता है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय भी यह जानता है।’’ उन्होंने कहा कि चूंकि खान ने माना है कि उनके देश में आतंकी प्रशिक्षण शिविरों की मौजूदगी है, इसलिए यह वक्त है कि पाकिस्तान विश्वसनीय और निरंतर कार्रवाई करे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगाहों को खत्म किया जाए। हमारा मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को खुश करने के लिए महज आधे-अधूरे कदमों से कुछ नहीं होगा।’’ भारत और अफगानिस्तान, पाकिस्तान पर अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क, जैश-ए-मोहम्मद, लश्करे तैयबा और अन्य आतंकी समूहों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने के आरोप लगाते हैं। खान ने कहा था, ‘‘हम पहली सरकार हैं जिसने आतंकी समूहों को निरस्त्र करना शुरू किया है। यह पहली बार हो रहा है। हमने उनके संस्थानों और मदरसों का नियंत्रण अपने हाथों में ले लिया है। हमने वहां प्रशासक नियुक्त किए हैं।’’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘‘पाकिस्तान में 40 अलग-अलग आतंकवादी समूह सक्रिय थे। पाकिस्तान ऐसे दौर से गुजरा है जहां हमारे जैसे लोग चिंतित थे कि क्या हम (पाकिस्तान) इससे सुरक्षित निकल पाएंगे। इसलिए जब अमेरिका हमसे और करने तथा अमेरिका की लड़ाई को जीतने में हमारी मदद की आशा कर रहा था, उसी वक्त पाकिस्तान अपना अस्तित्व बचाने के लिए लड़ रहा था।’’ भारत आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाने के लिए लगातार कूटनीतिक प्रयास कर रहा है।

टॅग्स :पाकिस्तानइमरान खानआतंकवादीअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल