लाइव न्यूज़ :

राम मंदिर पर पाकिस्तान ने की टिप्पणी तो भारत ने दिया जवाब- 'आतंकवाद फैलाने वाला देश को...'

By भाषा | Updated: August 6, 2020 23:51 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (5 अगस्त) को एक भव्य समारोह में अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्याय किया था। पिछले साल सुप्रीम कोर्ट के फैसले से राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ।

Open in App
ठळक मुद्दे पाकिस्तान ने राम मंदिर भूमिपूजन की आलोचना करते हुए कहा था- 'आज के भारत में मुसलमानों और उनके पूजा स्थलों पर हमले बढ़ रहे हैं'भारत पहले ही इस मुद्दे पर पाकिस्तान की ‘‘ अवांछित और अकारथ टिप्पणियों ’’ को खारिज कर चुका है।

नई दिल्ली: भारत ने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास की पाकिस्तान की आलोचना को गुरुवार (6 अगस्त) को सिरे से खारिज करते हुए पड़ोसी देश से ‘साम्प्रदायिक भावना भड़काने’ से बचने को कहा।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने पाकिस्तान को भारत के मामलों में हस्तक्षेप करने से दूर रहने को भी कहा।

श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमने भारत के आंतरिक मामले पर इस्लामिक गणराज्य पाकिस्तान के प्रेस बयान को देखा है। उसे (पाकिस्तान) भारत के मामलों में हस्तक्षेप करने से दूर रहना चाहिए और साम्प्रदायिक भावना भड़काने से बचना चाहिए । ’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘ यह एक ऐसे देश के संबंध में आश्चर्यजनक नहीं है जो सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा देता है और अपने ही अल्पसंख्यकों को धार्मिक अधिकारों से वंचित करता है। ’’ उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणी निंदनीय है।

पाकिस्तान ने राम मंदिर के भूमिपूजन की आलोचना की थी

पकिस्तान ने अयोध्या में बाबरी मस्जिद स्थल पर बुधवार (5 अगस्त) को हुए राम मंदिर भूमि पूजन की आलोचना की थी। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय (एफओ) ने एक बयान में कहा ,‘‘भारतीय उच्चतम न्यायालय के त्रुटिपूर्ण निर्णय ने मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, जो न केवल न्याय पर आस्था की प्रधानता को दर्शाता है, बल्कि आज के भारत में बढ़ते बहुसंख्यवाद को भी दिखाता है जहां अल्पसंख्यकों, विशेष रूप से मुसलमानों और उनके पूजा स्थलों पर हमले बढ़ रहे हैं।’’

विदेश कार्यालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान बाबरी मस्जिद स्थल पर मंदिर के निर्माण में जल्दबाजी यह दिखाती है कि किस प्रकार से भारत में मुसलमानों को हाशिए पर धकेला जा रहा है। भारत पहले ही इस मुद्दे पर पाकिस्तान की ‘‘ अवांछित और अकारथ टिप्पणियों ’’ को खारिज कर चुका है। विदेश मंत्रालय ने कहा था,‘‘ भारत के उच्चतम न्यायालय का फैसला भारत का पूरी तरह से अंदरूनी मामला है।’’ 

पाकिस्तान के विवादित नक्शे पर भी भारत ने दिया जवाब

श्रीवास्तव ने मीडिया ब्रीफिंग में पाकिस्तान द्वारा नया राजनीतिक नक्शा जारी करने पर भी निशाना साधा जिसमें उसने अपने क्षेत्र के रूप में जम्मू कश्मीर और जूनागढ़ को दर्शाया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे बेतुके दावे की कोई कानूनी वैधता नहीं है और न कोई अंतरराष्ट्रीय विश्वसनीयता है। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के ऐसे बेतुके दावे से स्पष्ट होता है कि वह सीमा पार आतंकवाद के जरिये अधिक क्षेत्रों को कब्जाना चाहता है। गौरतलब है कि बुधवार को भी भारत ने पाकिस्तान के इस कदम को राजनीतिक मूर्खता करार दिया था।

टॅग्स :पाकिस्तानराम मंदिरअयोध्याअनुराग श्रीवास्तव आईएएस
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत