भारत को 5.3 लाख रेमडेसिविर शीशियां, 13496 आक्सीजन सिलेंडर विदेशी सहायता के तौर पर मिले: केंद्र

By भाषा | Updated: May 16, 2021 20:11 IST2021-05-16T20:11:46+5:302021-05-16T20:11:46+5:30

India receives 5.3 lakh Remedies vials, 13496 Oxygen cylinders as foreign aid: Center | भारत को 5.3 लाख रेमडेसिविर शीशियां, 13496 आक्सीजन सिलेंडर विदेशी सहायता के तौर पर मिले: केंद्र

भारत को 5.3 लाख रेमडेसिविर शीशियां, 13496 आक्सीजन सिलेंडर विदेशी सहायता के तौर पर मिले: केंद्र

नयी दिल्ली, 16 मई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि वैश्विक सहायता के रूप में प्राप्त 11,058 ऑक्सीजन सांद्रक, 13,496 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और करीब 5.3 लाख रेमडेसिविर शीशियों को 27 अप्रैल से 15 मई तक विभिन्न राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों को वितरित किया गया है।

महामारी के प्रकोप से निपटने के भारत के प्रयासों को बढ़ाने के लिए 27 अप्रैल से विभिन्न देशों और संगठनों से अंतरराष्ट्रीय दान और कोविड-19 राहत चिकित्सा आपूर्ति और उपकरणों की सहायता मिल रही है।

मंत्रालय ने कहा कि केंद्र राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके संसाधनों और प्रयासों को बढ़ाने के लिए वैश्विक सहायता तेजी से पहुंचा रहा है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर 11,058 ऑक्सीजन सांद्रक, 13,496 ऑक्सीजन सिलेंडर, 19 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 7,365 वेंटिलेटर या बीआई पीएपी, लगभग 5.3 लाख रेमेडिसविर शीशियों को 27 अप्रैल से 15 मई तक सड़क और हवाई मार्ग से वितरित या भेजा गया है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘कजाकिस्तान, जापान, स्विटजरलैंड, ओंटारियो (कनाडा), अमेरिका, मिस्र और ब्रिटिश ऑक्सीजन कंपनी (ब्रिटेन) से 14-15 मई 2021 को प्राप्त प्रमुख खेप में ऑक्सीजन सांद्रक (100), वेंटिलेटर या बीआईपीएपी या सीपीएपी (500), ऑक्सीजन सिलेंडर (300), रेमडेसिविर (40,000) के अलावा मास्क और सुरक्षात्मक सूट शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India receives 5.3 lakh Remedies vials, 13496 Oxygen cylinders as foreign aid: Center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे