स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक में भारत 57वें स्थान पर, जानिए पहले और दूसरे नंबर पर कौन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 25, 2019 20:49 IST2019-10-25T20:49:55+5:302019-10-25T20:49:55+5:30

इस सूची में केवल 13 देश है जो शीर्ष पर रहे है। इनमें से अमेरिका पहले स्थान पर है। वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक विश्व स्तर पर महामारी और महामारी के खतरों का पहला व्यापक मूल्यांकन है।

India ranked 57th in health safety index, know who is first and second | स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक में भारत 57वें स्थान पर, जानिए पहले और दूसरे नंबर पर कौन

भारत 46.5 अंक के साथ 57वें स्थान पर है।

Highlightsइस सूची में अमेरिका 83.5 अंकों के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद ब्रिटेन (77.9) और नीदरलैंड (75.6) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है। शीर्ष स्थान पर शामिल अन्य देशों में ऑस्ट्रेलिया 75.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक में 195 देशों में भारत को 57वां स्थान दिया गया है। सूचकांक से यह भी पता चलता है कि अधिकतर देश किसी भी बड़े संक्रामक रोग से निपटने के लिए तैयार नहीं है।

इस सूची में केवल 13 देश है जो शीर्ष पर रहे है। इनमें से अमेरिका पहले स्थान पर है। वैश्विक स्वास्थ्य सुरक्षा सूचकांक विश्व स्तर पर महामारी और महामारी के खतरों का पहला व्यापक मूल्यांकन है। इस सूची में अमेरिका 83.5 अंकों के साथ शीर्ष पर है। इसके बाद ब्रिटेन (77.9) और नीदरलैंड (75.6) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

शीर्ष स्थान पर शामिल अन्य देशों में ऑस्ट्रेलिया 75.5 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। इसके बाद कनाडा (75.3), थाईलैंड (73.2), स्वीडन (72.1), डेनमार्क (70.4), दक्षिण कोरिया (70.2) और फिनलैंड (68.7) शामिल हैं। भारत 46.5 अंक के साथ 57वें स्थान पर है।

सूचकांक स्वास्थ्य आपात स्थितियों को रोकने और उनका निराकरण करने के लिए प्रत्येक देश की क्षमता का आकलन करता है। ये निष्कर्ष 140 सवालों के जवाब पर आधारित हैं। द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) में वरिष्ठ वैश्विक सलाहकार लियो अब्रूजिस ने कहा, ‘‘व्यवस्था में कमियों की पहचान करने के तरीके के बिना हम अधिक असुरक्षित है।’’

Web Title: India ranked 57th in health safety index, know who is first and second

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे