Coronavirus: भारत ने पाकिस्तान द्वारा आयोजित दक्षेस के स्वास्थ्य मंत्रियों के वीडियो कांफ्रेंस में लिया हिस्सा

By भाषा | Published: April 24, 2020 05:46 AM2020-04-24T05:46:38+5:302020-04-24T05:46:38+5:30

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह आभासी बैठक भारत के लिए इस व्यापक क्षेत्रीय हित के वास्ते कोविड-19 के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में सूचनाओं, विशेषज्ञता एवं श्रेष्ठ पद्धतियां को व्यापक रूप से साझा करने के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता दोहराने का एक मौका था।’’

India participated in a video conference of SAARC Health Ministers organized by Pakistan | Coronavirus: भारत ने पाकिस्तान द्वारा आयोजित दक्षेस के स्वास्थ्य मंत्रियों के वीडियो कांफ्रेंस में लिया हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsभारत ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान द्वारा बृहस्पतिवार को आयोजित दक्षेस देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया।विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने किया जिनका सहयोग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के विशेषज्ञों ने किया।

भारत ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने में क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान द्वारा बृहस्पतिवार को आयोजित दक्षेस देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने किया जिनका सहयोग अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के विशेषज्ञों ने किया।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह आभासी बैठक भारत के लिए इस व्यापक क्षेत्रीय हित के वास्ते कोविड-19 के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में सूचनाओं, विशेषज्ञता एवं श्रेष्ठ पद्धतियां को व्यापक रूप से साझा करने के प्रति अपनी मजबूत प्रतिबद्धता दोहराने का एक मौका था।’’

दक्षेस के ज्यादातर देशों का प्रतिनिधित्व अधिकारी स्तर पर किया गया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इस कार्यक्रम से पहले भारत की मेजबानी में 26 मार्च को वरिष्ठ स्वास्थ्य पेशेवरों का वीडियो कांफ्रेंस हुआ था जो कोविड-19 के खिलाफ व्यापक क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सार्थक एवं परिणामोन्मुखी कवायद साबित हुआ।’’

मंत्रालय के अनुसार भारत ने कांफ्रेंस में विस्तृत प्रस्तुति पेश की कि वह कैसे स्थिति से निपट रहा है। इस्लामाबाद से प्राप्त समाचार के अनुसार इस बैठक का प्रस्ताव पाकिस्तान ने रखा था और पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष स्वास्थ्य सेवाएं सहायक डॉ. जफर मिर्जा ने उसकी अध्यक्षता की। करीब एक महीने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के मद्देनजर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए दक्षेस के नेताओं को साथ लाने की पहल के साथ भारत ने पहला कदम उठाया था। दक्षेस में अफानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं।

Web Title: India participated in a video conference of SAARC Health Ministers organized by Pakistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे