चीन को एलएसी पर रोकने के लिए भारत को प्रतिरोध ताकत बहाल करने की जरूरत : मेनन

By भाषा | Updated: May 15, 2021 22:55 IST2021-05-15T22:55:02+5:302021-05-15T22:55:02+5:30

India needs to restore resistance force to stop China on LAC: Menon | चीन को एलएसी पर रोकने के लिए भारत को प्रतिरोध ताकत बहाल करने की जरूरत : मेनन

चीन को एलएसी पर रोकने के लिए भारत को प्रतिरोध ताकत बहाल करने की जरूरत : मेनन

नयी दिल्ली, 15 मई रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञ एवं पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन ने शनिवार को कहा कि भारत को चीन को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर कोई छेड़छाड़ करने और यथास्थिति को बदलने से रोकने के लिए अपनी प्रतिरोधक क्षमता बरकरार रखने की जरूरत है।

मेनन ने एक ऑनलाइन चर्चा के दौरान कहा कि चीन जो कर रहा है उस पर टिप्पणी करने और कुछ अंतरराष्ट्रीय गठबंधन करने का कोई प्रभाव नहीं होगा और भारत को एलएसी पर खुद को मजबूत करके यह सुनिश्चित करना होगा कि पड़ोसी देश स्थिति को अपने पक्ष में नहीं बदल सके।

उन्होंने कहा, ‘‘टिप्पणी करने या अंतरराष्ट्रीय गठबंधन करना या संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पारित करना, इसका जवाब नहीं है। मेरे हिसाब से इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अगर आप एलएसी पर उनकी हिमाकत को और यथास्थिति को बदलने से रोकना चाहते हैं तो आपको अपनी प्रतिरोधी क्षमता बरकरार रखनी होगी, जैसा कि हमने अगस्त में कुछ हद तक पैंगांग के आसपास किया था। आपको समूची सीमा पर यह करने की जरूरत है।’’

मेनन की एक किताब ‘इंडिया एंड एशियन जिओपॉलिटिक्स: पास्ट, प्रेजेन्ट एंड फ्यूचर’ किताब का हाल में विमोचन हुआ। वह इडियन वीमेंस प्रेस कॉर्प्स (आईडब्ल्यूपीसी) द्वारा आयोजित एक चर्चा के दौरान एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

पूर्व विदेश सचिव मेनन ने चीन के साथ भारत के संबंधों के लिए बृहद दृष्टिकोण अपनाने का भी आह्वान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India needs to restore resistance force to stop China on LAC: Menon

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे