Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हुई 'इंडिया' की बैठक

By आकाश चौरसिया | Published: December 5, 2023 11:45 AM2023-12-05T11:45:06+5:302023-12-05T11:55:42+5:30

शीतकालीन सत्र के पहले 'इंडिया' गठबंधन की बैठक हुई। इसका नेतृत्व खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कर रहे थे। इस अवसर पर 'आप' सांसद राघव चड्ढा, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, वहीं कांग्रेस की ओर से लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश भी बैठक में शामिल हुए।

India meeting held under the leadership of Mallikarjun Kharge before participating in the winter session | Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में हुई 'इंडिया' की बैठक

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)

Highlightsशीतकालीन सत्र से पहले इंडिया गठबंधन की हुई बैठकबैठक में गठबंधन के सभी दल शामिल हुएवहीं, दूसरी तरफ शीतकालीन सत्र अब शुरु हो गया है

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में 'इंडिया' के अंर्तगत गठबंधन के नेताओं ने बैठक की। इस बैठक को खुद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाया था। इस मौके पर 'आप' सांसद राघव चड्ढा, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन, वहीं कांग्रेस की ओर से लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, जयराम रमेश भी बैठक में शामिल हुए। शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंच गई हैं। 

जबकि, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को स्थगन प्रस्ताव नोटिस लोकसभा में दिया था और मांग की थी कि कतर में भारतीय नौसेना के जवानों को सुनाई गई उनकी मौत की सजा पर भी बहस हो। 

तिवारी ने अपने नोटिस में कहा, कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कैप्टन बिरेंद्र कुमार वर्मा, कप्तान सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पुरेंद्रु तिवारी, कमांडर सुगुनाकार पाकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और सेलर रागेश जिन्हें 26 अक्टूबर, 2023 को कतर की अदालत ने मृत्युदंड की सजा सुनाई थी। उन्होंने इसमें ये भी कहा कि वो इस मुद्दे को अगस्त 2022 से संसद के अंदर और बाहर उठा रहे हैं। लेकिन पिछले 14 महीने से सरकार इस पर जवाब नहीं दे रही है। 

केंद्र सरकार इस सत्र में जम्मू और कश्मी आरक्षण (संशोधन) बिल, 2023 और जम्मू और कश्मीर (पुर्नगठन) बिल, 2023 लोकसभा में मंगलवार को पेश करेगी। दोनों ही बिल को गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में स्वीकृति के लिए पेश करेंगे। जम्मू और कश्मीर आरक्षण (संशोधन) बिल, 2023 को सरकार ने लोकसभा में 26 जुलाई, 2023 को पेश कर चुकी है। इसके जरिए जम्मू और कश्मीर आरक्षण एक्ट 2004 को संशोधित करने की बात है। 

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन संसद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया।इनके अलावा आज शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संसद पहुंचीं।

Web Title: India meeting held under the leadership of Mallikarjun Kharge before participating in the winter session

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे