पिछले 24 घंटों में सामने आए 5 हजार से कम नए मामले, 66 लोगों की मौत, 0.71 फीसदी रहा संक्रमण दर

By मनाली रस्तोगी | Published: March 7, 2022 09:52 AM2022-03-07T09:52:28+5:302022-03-07T09:53:30+5:30

भारत में पिछले 24 घंटों में 4,362 नए कोविड मामले सामने आए और 66 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 54,118 हैं।

India logs 4362 new cases and 66 deaths in the last 24 hours | पिछले 24 घंटों में सामने आए 5 हजार से कम नए मामले, 66 लोगों की मौत, 0.71 फीसदी रहा संक्रमण दर

पिछले 24 घंटों में सामने आए 5 हजार से कम नए मामले, 66 लोगों की मौत, 0.71 फीसदी रहा संक्रमण दर

Highlightsपिछले 24 घंटों में भारत में 4,362 नए कोविड मामले सामने आए हैंइस दौरान 66 मौतें दर्ज़ की गईवहीं, सक्रिय मामले 54,118 दर्ज किए गए

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी क्रम में देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5 हजार से कम नए केस सामने आए हैं। ऐसे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,362 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, इस दौरान 66 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। फिलहाल, देश में अभी भी 54,118 एक्टिव केस मौजूद हैं। 

इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 4,23,98,095 हो गई है, जबकि डेली पॉजिटिविटी दर 0.71 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं, देश में अब तक 178.90 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है। बता दें कि रविवार को कोरोना के 5,476 नए मामले सामने आए थे। ऐसे में कल के मुकाबले आज नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। 

कहां कितने मामले?

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 23 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,08,479 हो गई है। ये नए मामले रविवार को सामने आए। वहीं, मृतकों की संख्या 11,877 पर बनी हुई है। ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। वहीं, पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,63,423 हो गए जबकि मृतकों की संख्या 3,392 पर बनी हुई है।

वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 46 मामले आए, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैं। इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,56,918 हो गई, जबकि लगातार नौ दिन तक संक्रमण से किसी की मौत नहीं होने से मृतक संख्या 16,692 पर स्थिर है। इसके अलावा देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 249 नए मामले आए और संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई। वहीं, इस दौरान संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत रहा। 

Web Title: India logs 4362 new cases and 66 deaths in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे