लाइव न्यूज़ :

I.N.D.I.A. के नेताओं ने कहा, 'सीटों के बंटवारे पर जल्द हो फैसला, 2024 का चुनाव हो सकता है समय से पहले'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 1, 2023 07:39 IST

साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर व्यापक चर्चा बीते गुरुवार को मुंबई में शुरू हुई।

Open in App
ठळक मुद्दे 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर शुरू हुई व्यापक चर्चा ममता बनर्जी और नीतीश कुमार ने समय पूर्व चुनाव का संदेह जताते हुए तैयारियों में तेजी लाने को कहाअरिवंद केजरावील और राम गोपाल यादव ने कहा कि सीटों के बंटवारे पर जल्द से जल्द हो फैसला

मुंबई: साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' की बैठक में चुनावी रणनीति को लेकर व्यापक चर्चा बीते गुरुवार को मुंबई में शुरू हुई।

खबरों के अनुसार बैठक में शामिल होने वाले नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि सरकार द्वारा 18 से 22 सितंबर तक बुलाये गये संसद के विशेष सत्र के मद्देनजर यह साबित होता है कि सरकार समय पूर्व चुनाव में जाने का फैसला कर सकती है, इसलिए विपक्षी गठबंधन में शामिल सभी 28 दलों को चुनाव की तैयारियों में तत्काल लग जाना चाहिए।

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार इंडिया गठबंधन के नेताओं की अनौपचारिक बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गठबंधन नेता सभी आवश्यक और संभावित फैसलों पर "त्वरित निर्णय लें"।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सलाह दी कि चुनाव में सीट-बंटवारे के लिए बातचीत राज्य स्तर पर शुरू होनी चाहिए। बैठक में शामिल सभी नेताओं ने इस बात की आशंका जताई कि मोदी सरकार समय से पहले आम चुनाव की घोषणा कर सकती है, जो 2024 के अप्रैल से मई में होने वाले हैं।

इस बैठक में तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने सुझाव दिया कि विपक्षी गठबंधन को कम से कम पांच या छह मुद्दों वाले एक चुनावी एजेंडे की पहचान करनी चाहिए और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन राजघाट से उन मुद्दों की घोषणा करके चुनाव अभियान की शुरूआत करनी चाहिए।

वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी गठबंधन के अन्य नेताओं से चर्चा के दौरान चुनावी अभियान में तेजी लाने की सलाह दी क्योंकि दोनों नेताओं का अनुमान था कि लोकसभा चुनाव निर्धारित समय से पहले भी हो सकते हैं।

बैठक में मौजूद एक नेता ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने इस बात पर जोर दिया कि सीट-बंटवारे पर चर्चा शुरू होनी चाहिए क्योंकि महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए बेहद कम समय बचा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इसी तरह की राय व्यक्त की और कहा कि सीट बंटवारे पर फैसला सितंबर तक पूरा हो जाना चाहिए क्योंकि कुछ राज्यों में सीटों के बंटवारे में परेशानी हो सकती है और वहां पर इसे लेकर काफी समय देना होगा।”

विपक्षी नेताओं का आंकलन है कि पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में सीटों के बंटवारे को लेकर लंबी बातचीत होने की उम्मीद है क्योंकि इन राज्यों में विपक्षी दलों के बीच पहले से कोई समझौता नहीं है।

बीते गुरुवार की बैठक में मौजूद कई नेताओं ने कहा कि इंडिया के संयोजक के संभावित नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई लेकिन यह मुद्दा शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू होने वाली इंडिया की औपचारिक बैठक में उठ सकता है।

टॅग्स :भारतममता बनर्जीनीतीश कुमारअरविंद केजरीवालउद्धव ठाकरेकांग्रेसBJPमोदी सरकारलोकसभा चुनाव 2024
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश