भारत,कजाकिस्तान ने महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग की समीक्षा की

By भाषा | Published: November 17, 2020 09:25 PM2020-11-17T21:25:29+5:302020-11-17T21:25:29+5:30

India, Kazakhstan review their cooperation in important areas | भारत,कजाकिस्तान ने महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग की समीक्षा की

भारत,कजाकिस्तान ने महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 17 नवंबर भारत और कजाकिस्तान ने मंगलवार को व्यापार, ऊर्जा, रक्षा और अंतरिक्ष जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग की व्यापक समीक्षा की ।

डिजिटल तरीके से हुई वार्ता में दोनों देशों ने अपने सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय ने बताया, ‘‘मैत्रीपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में वार्ता हुई।’’

भारतीय पक्ष का नेतृत्व विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप और कजाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व वहां के उप विदेश मंत्री शखरात नूरीशेव ने किया।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने अपनी रणनीतिक भागीदारी के ढांचे के तहत द्विपक्षीय सहयोग के समग्र पहलुओं की समीक्षा की। राजनीतिक, आर्थिक और वाणिज्यिक, ऊर्जा, रक्षा, अंतरिक्ष तथा सांस्कृतिक विषयों पर वार्ता हुई ।’’ बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने कोविड-19 महामारी से निपटने में अपने दृष्टिकोण और अनुभव साझा किए।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि कजाकिस्तान में सामुदायिक विकास परियोजनाओं के लिए भारतीय अनुदान सहायता को लेकर भी एक समझौता पर दस्तखत किया गया।

बयान में कहा गया, ‘‘दोनों पक्षों ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार साझा किए और 2021-22 के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत के आगामी कार्यकाल के दौरान तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Kazakhstan review their cooperation in important areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे