भारत, कजाकिस्तान ने रक्षा औद्योगिक सहयोग की संभावनाएं तलाशीं

By भाषा | Updated: April 9, 2021 19:07 IST2021-04-09T19:07:55+5:302021-04-09T19:07:55+5:30

India, Kazakhstan explore possibilities of defense industrial cooperation | भारत, कजाकिस्तान ने रक्षा औद्योगिक सहयोग की संभावनाएं तलाशीं

भारत, कजाकिस्तान ने रक्षा औद्योगिक सहयोग की संभावनाएं तलाशीं

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कजाकिस्तान के अपने समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल नूरलान येरमेकबायेव के साथ वार्ता की और इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग को लेकर संभावनाए तलाशने पर ध्यान केंद्रित किया गया।

वार्ता के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों ने सुरक्षा एवं रक्षा से जुड़े सभी क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के लिए संभावनाएं तलाशीं।

येरमेकबायेव 7-10 अप्रैल के आधिकारिक दौरे पर भारत आए हैं।

सिंह ने ट्वीट किया, '' हमने द्विपक्षीय रक्षा समझौतों की व्यापक समीक्षा की। साथ ही रक्षा एवं सुरक्षा से संबंधित सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तौर-तरीकों पर विचार-विमर्श किया।''

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दोनों मंत्रियों ने प्रशिक्षण के जरिए, सैन्य अभ्यास और क्षमता बढ़ाने समेत द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और मजबूत करने को लेकर विचार साझा किए।

मंत्रालय ने कहा कि कजाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल में भारतीय बटालियन के हिस्से के रूप में कजाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती का अवसर देने के लिए राजनाथ सिंह का आभार जताया।

इस प्रतिनिधि-स्तर की वार्ता में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, रक्षा सचिव अजय कुमार समेत अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Kazakhstan explore possibilities of defense industrial cooperation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे