फेसबुक से सरकार के यूजर्स की जानकारी मांगने में भारत दूसरे स्थान पर, पहले पर है अमेरिका

By भाषा | Updated: November 16, 2019 13:45 IST2019-11-16T13:44:42+5:302019-11-16T13:45:05+5:30

India is second in seeking information about government users from Facebook, America is first | फेसबुक से सरकार के यूजर्स की जानकारी मांगने में भारत दूसरे स्थान पर, पहले पर है अमेरिका

फेसबुक से सरकार के यूजर्स की जानकारी मांगने में भारत दूसरे स्थान पर, पहले पर है अमेरिका

Highlightsभारत ने जनवरी-जून में 33,324 फेसबुक खाताधारकों की जानकारी के लिए फेसबुक से 22,684 बार अनुरोध किया। यह इससे पहले जुलाई-दिसंबर 2018 के 1,10,634 अनुरोधों से करीब 16 प्रतिशत अधिक है।

सरकार के फेसबुक के खाताधारकों की जानकारी मांगने के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। फेसबुक की छमाही पारदर्शिता रपट के अनुसार 2019 की पहली छमाही में इस मामले में सरकार की ओर से ऐसे अनुरोधों की संख्या नौ प्रतिशत बढ़कर 22,684 रही। सरकारों के फेसबुक से खाताधारकों की जानकारी मांगने के मामले में अमेरिका पहले स्थान पर है। जनवरी-जून 2019 में अमेरिका ने 82,461 खाताधारकों की जानकारी मांगी और इसके लिए उसने फेसबुक से 50,714 बार अनुरोध किया।

भारत ने जनवरी-जून में 33,324 फेसबुक खाताधारकों की जानकारी के लिए फेसबुक से 22,684 बार अनुरोध किया। फेसबुक ने अपनी रपट में बताया कि समीक्षावधि में सरकारों की ओर से 1.28 लाख बार खाताधारकों की जानकारी मांगी गयी। यह इससे पहले जुलाई-दिसंबर 2018 के 1,10,634 अनुरोधों से करीब 16 प्रतिशत अधिक है।

इसमें ब्रिटेन की ओर से 7,721, जर्मनी से 7,302, फ्रांस से 5,782 और ब्राजील से 5,683 अनुरोध किए गए। चालू वर्ष की पहली छमाही में भारत ने कुल 33,324 खाताधारकों की जानकारी मांगी। इसके लिए उसने 21,069 अनुरोध कानूनी प्रक्रिया के तहत किए। जबकि 1,615 बार उसने आकस्मिक जानकारी मांगी।

कंपनी ने कहा कि कुल अनुरोधों में से 54 प्रतिशत में सरकार को कुछ जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। इससे पहले जुलाई-दिसंबर 2018 में भारत ने फेसबुक से खाताधारकों की जानकारी मांगने के लिए 20,805 अनुरोध किए थे। इसमें 861 बार अनुरोध आकस्मिक और 19,944 बार कानूनी प्रक्रिया के तहत किया गया। भाषा शरद मनोहर मनोहर

Web Title: India is second in seeking information about government users from Facebook, America is first

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे