अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में हालात पर नजर रख रहा है भारत, वाणिज्य दूतावास काम कर रहे हैं: सूत्र

By भाषा | Updated: July 12, 2021 22:29 IST2021-07-12T22:29:35+5:302021-07-12T22:29:35+5:30

India is monitoring the situation in Mazar-e-Sharif, Afghanistan, consulates are working: Sources | अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में हालात पर नजर रख रहा है भारत, वाणिज्य दूतावास काम कर रहे हैं: सूत्र

अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में हालात पर नजर रख रहा है भारत, वाणिज्य दूतावास काम कर रहे हैं: सूत्र

नयी दिल्ली, 12 जुलाई अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावास काम कर रहा है और अधिकारी वहां स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह बात कही।

एक दिन पहले ही भारत ने अफगान बलों और तालिबान लड़ाकों के बीच संघर्ष तेज होने के मद्देनजर अपने कंधार स्थित वाणिज्य दूतावास से राजनयिकों और सुरक्षाकर्मियों को बाहर निकाल लिया था।

हालांकि, विदेश मंत्रालय ने रविवार को स्पष्ट किया था कि कंधार में वाणिज्य दूतावास स्थानीय कर्मियों के माध्यम से लगातार कामकाज कर रहा है।

अफगानिस्तान में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर कंधार और मजार-ए-शरीफ में भारतीय वाणिज्य दूतावासों के बारे में पूछे जाने पर यहां एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘दोनों वाणिज्य दूतावास सक्रिय हैं और कामकाज कर रहे हैं। स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हम हालात पर और घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं।’’

इस तरह की खबरें थीं कि उत्तरी बल्ख प्रांत की राजधानी, मजार-ए-शरीफ में कम से कम दो विदेशी मिशनों ने क्षेत्र में बढ़ती हिंसा के मद्देनजर अपने परिचालन को बंद कर दिया है।

अधिकारियों के मुताबिक, भारत ने कंधार में अपने वाणिज्य दूतावास से करीब 50 राजनयिकों और सुरक्षाकर्मियों को सेना के एक विमान में सुरक्षित निकाला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is monitoring the situation in Mazar-e-Sharif, Afghanistan, consulates are working: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे