भारत अन्वेषण के क्षेत्र में बहुत आगे: राज्यपाल रमेश बैस

By भाषा | Updated: November 17, 2021 23:36 IST2021-11-17T23:36:23+5:302021-11-17T23:36:23+5:30

India is far ahead in the field of exploration: Governor Ramesh Bais | भारत अन्वेषण के क्षेत्र में बहुत आगे: राज्यपाल रमेश बैस

भारत अन्वेषण के क्षेत्र में बहुत आगे: राज्यपाल रमेश बैस

धनबाद, 17 नवंबर झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को कहा कि भारत अन्वेषण के क्षेत्र में बहुत आगे है और इस स्थिति को कायम रखने के लिए देश को सतत प्रयास करने होंगे।

राज्यपाल रमेश बैस ने आज केन्द्रीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की यहां स्थित प्रयोगशाला केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, के अमृत महोत्सव समारोह के अवसर पर वैज्ञानिकों एवं संस्थान के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हमारा देश अन्वेषण के क्षेत्र में बहुत आगे है और इस स्थिति को कायम रखने के लिए सतत प्रयास करने होंगे व निरन्तर खोज व नई-नई तकनीकों पर शोध करते रहना होगा।’’

राज्यपाल ने कहा, ‘‘हमारे वैज्ञानिकों को अन्वेषण की ओर सतत प्रयासरत रहना होगा।’’

उन्होंने लोगों को अपनी मातृभाषा से प्रेम रखने का भी आह्वान किया।

बैस ने कहा कि भारत तकनीक के क्षेत्र में बहुत आगे है। इस देश में वैज्ञानिकों व आविष्कारकों की कमी नहीं है, उन्हें जानने और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि कभी हमारे यहां के नालंदा विश्विद्यालय में पढ़ने के लिए विदेशों से भी विद्यार्थी आते थे और आज विदेशों में उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिये हमारे यहां से जाने की होड़ लगी हुई है।

राज्यपाल ने सीएसआईआर-केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद की प्लेटिनम जयंती स्मारिका का लोकार्पण किया।

समारोह में सांसद पशुपति नाथ सिंह, पद्मभूषण डॉ विजय कुमार सारस्वत, सदस्य, नीति आयोग के अलावा कई वैज्ञानिक व शोधार्थी उपस्थित रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India is far ahead in the field of exploration: Governor Ramesh Bais

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे