यूपी, बिहार जैसे राज्यों के कारण पिछड़ा हुआ है भारत: नीति आयोग

By भाषा | Published: April 24, 2018 12:00 AM2018-04-24T00:00:51+5:302018-04-24T00:00:51+5:30

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में प्रथम अब्दुल गफ्फार खान स्मारक व्याख्यान के दौरान कांत ने कहा, 'बिहार , उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों के कारण भारत पिछड़ा बना हुआ है और खासकर सामाजिक संकेतकों पर।

India is backward due to states like UP, Bihar: NITI Aayog | यूपी, बिहार जैसे राज्यों के कारण पिछड़ा हुआ है भारत: नीति आयोग

यूपी, बिहार जैसे राज्यों के कारण पिछड़ा हुआ है भारत: नीति आयोग

नई दिल्ली, 23 अप्रैल: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) अमिताभ कांत ने सोमवार को कहा कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य तेजी से प्रगति कर रहे हैं लेकिन बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों के कारण देश पिछड़ा बना हुआ है। 


जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में प्रथम अब्दुल गफ्फार खान स्मारक व्याख्यान के दौरान कांत ने कहा, 'बिहार , उत्तर प्रदेश , छत्तीसगढ़ , मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों के कारण भारत पिछड़ा बना हुआ है और खासकर सामाजिक संकेतकों पर। जहां व्यापार में आसानी के मामले में हमने तेजी से सुधार किया है वहीं मानव विकास सूचकांक में हम अब भी पिछड़े हैं। मानव विकास सूचकांक में हम अब भी 188 देशों में 133 वें पायदान पर हैं।'

'चैलेंजेज ऑफ ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया' के मुद्दे पर कांत ने कहा कि देश के दक्षिणी और पश्चिमी राज्य बहुत अच्छा कर रहे हैं और तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मानव विकास सूचकांक में बेहतर करने के लिए हमें सामाजिक संकेतकों पर गौर करना होगा। हम आकांक्षा जिला कार्यक्रम के जरिए इन चीजों पर काम कर रहे हैं। 

Web Title: India is backward due to states like UP, Bihar: NITI Aayog

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली