चाबहार बंदरगाह के संयुक्त उपयोग को लेकर भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान ने वार्ता की
By भाषा | Updated: December 15, 2021 00:24 IST2021-12-15T00:24:53+5:302021-12-15T00:24:53+5:30

चाबहार बंदरगाह के संयुक्त उपयोग को लेकर भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान ने वार्ता की
नयी दिल्ली, 14 दिसंबर भारत, ईरान और उज्बेकिस्तान ने मंगलवार को चाबहार बंदरगाह के संयुक्त उपयोग को लेकर बातचीत की और क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि बैठक में शामिल पक्षों ने बंदरगाह के आसपास परिवहन गलियारे को और विकासित किए जाने पर चर्चा की।
रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस ईरानी बंदरगाह को और विकसित किए जाने पर तीन देशों के बीच यह दूसरी ऐसी ऑनलाइन बैठक थी।
मंत्रालय ने कहा कि प्रतिभागियों ने मानवीय संकट के दौरान और क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने में चाबहार बंदरगाह द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।