भारत के पास कम तापमान में कोविड-19 टीके के भंडारण की क्षमता मौजूद : केंद्र ने न्यायालय से कहा

By भाषा | Updated: June 27, 2021 18:11 IST2021-06-27T18:11:28+5:302021-06-27T18:11:28+5:30

India has capacity to store Kovid-19 vaccine in low temperature: Center tells court | भारत के पास कम तापमान में कोविड-19 टीके के भंडारण की क्षमता मौजूद : केंद्र ने न्यायालय से कहा

भारत के पास कम तापमान में कोविड-19 टीके के भंडारण की क्षमता मौजूद : केंद्र ने न्यायालय से कहा

नयी दिल्ली, 27 जून भारत के पास कोविड-19 के ऐसे टीके के भंडारण की क्षमता है जिन्हें रखने के लिए शून्य से 15 से 20 डिग्री सेल्सियस कम तापमान की जरूरत है और देश में करीब 29 हजार ‘कोल्ड चेन प्वाइंट’ (सीसीपी) हैं जहां पर टीकों को अनुशंसित तापमान में रखा गया है। यह जानकारी केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय को दी है।

कोविड-19 महामारी के दरैान आवश्यक आपूर्ति एवं सेवा के वितरण पर अदालत द्वारा लिए गए स्वत: संज्ञान मामले पर केंद्र द्वारा दाखिल हलफनामा में कहा गया कि इस समय दो टीके- कोविशील्ड और कोवैक्सीन- को दो से आठ डिग्री सेल्सियस पर रखने की जरूरत होती है।

केंद्र ने कहा कि भविष्य में अन्य कोविड-19 टीकों के आने पर शीतगृह भंडारण में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है और ऐसे टीकों की उपलब्धता होने की स्थिति में पूरी तैयारी की गई है और उचित कदम उठाए गए हैं।

केंद्र द्वारा शनिवार को दाखिल हलफनामे में कहा गया, ‘‘देश में उन टीकों के भंडारण की क्षमता है जिनके लिए शून्य से 15 से 20 डिग्री कम तापमान की जरूरत होती है। स्पूतनिक वी टीके को शून्य से 18 डिग्री कम तामपान की जरूरत होती है।’’

केंद्र ने बताया, ‘‘देश में 29 हजार से अधिक कोल्ड चेन प्वाइंट्स केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में हैं जहां पर अनुशंसित तापमान पर टीकों का भंडारण किया जा सकता है। सीसीपी के ऊपर चार राष्ट्रीय स्तर पर भंडार (गवर्मेंट मेडिकल स्टोर डिपो) है जिनका प्रबंधन भारत सरकार करती है जबकि बाकी का प्रबंधन संबंधित राज्य और केंद्र शासित प्रदेश करते हैं।’’

केंद्र ने बताया कि 37 राज्य टीका भंडार घर हैं, 114 क्षेत्रीय टीका भंडार घर, 723 जिला टीका भंडार घर और 28,268 उप जिला टीका भंडार घर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has capacity to store Kovid-19 vaccine in low temperature: Center tells court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे