भारत ने कोविड-19 टीके की आपूर्ति का दिया है आश्वासन : बांग्लादेश

By भाषा | Updated: September 6, 2021 17:47 IST2021-09-06T17:47:58+5:302021-09-06T17:47:58+5:30

India has assured supply of Kovid-19 vaccine: Bangladesh | भारत ने कोविड-19 टीके की आपूर्ति का दिया है आश्वासन : बांग्लादेश

भारत ने कोविड-19 टीके की आपूर्ति का दिया है आश्वासन : बांग्लादेश

नयी दिल्ली, छह सितंबर बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने सोमवार को कहा कि भारत ने आश्वासन दिया है कि स्थिति के बेहतर होते ही वह कोविड-19 के टीकों की अधिक आपूर्ति करेगा।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भारत की स्थानीय मांगों को समझता है।

महमूद ने यहां दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में बंगबंधु मीडिया केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत ने प्रभावशाली तरीके से कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर का सामना किया और अब यहां संक्रमण की दर 25 प्रतिशत से घटकर दो प्रतिशत तक आ गयी है।

भारत में किसी प्रेस क्लब में अपनी तरह का यह पहला मीडिया सेंटर है। यह मीडिया केन्द्र बांग्लादेश के संस्थापक राष्ट्रपति 'बंगबंधु' शेख मुजीबुर रहमान के जन्म शताब्दी उत्सव के तहत उनकी याद में भारत में बांग्लादेश उच्चायोग के समर्थन से स्थापित किया गया है।

बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कार्यक्रम में कहा, ‘‘बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में द्विपक्षीय संबंध एक नयी ऊंचाई तक पहुंच गए हैं। यह मीडिया केंद्र दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों और जनता से जनता के संपर्क को मजबूत करने में मदद करेगा।’’

गौरतलब है कि बांग्लादेश ने कोविड-19 रोधी टीके की तीन करोड़ खुराक खरीदने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के साथ एक समझौता किया था।

भारत ने अपने पड़ोसियों को प्राथमिकता देते हुए जनवरी में बांग्लादेश को कोविड-19 टीके की 32 लाख खुराक उपहार के रूप में भेंट की थी। इसके बाद समझौते के तहत बांग्लादेश को टीके की 70 लाख खुराक मिली थीं।

महमूद ने संवाददाताओं से कहा,‘‘भारत सरकार ने हमें आश्वासन दिया है कि यहां स्थिति और बेहतर होते ही वे टीके उपलब्ध कराएंगे। बांग्लादेश भारत की स्थानीय मांग को समझता है।’’

उन्होंने भारत सरकार और एसआईआई के प्रति आभार भी प्रकट किया।

टीके की आपूर्ति को लेकर किए गए सवाल पर बांग्लादेश के मंत्री ने कहा,‘‘मैं टीकों के लिए यहां नहीं आया हूं। हम आपकी स्थानीय मांग और स्थानीय जटिलताओं को समझते हैं। भारत-बांग्लादेश संबंध केवल टीकों से ही नहीं जुड़े हुए हैं। हमारे बीच ऐतिहासिक संबंध हैं। प्रधानमंत्री शेख हसीना और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में हमारे संबंध मजबूत हुए हैं।’’

अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर महमूद ने कहा, ‘‘दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता के लिए अफगानिस्तान में स्थिरता महत्वपूर्ण है। हम अफगानिस्तान की स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India has assured supply of Kovid-19 vaccine: Bangladesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे