लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान के नेशनल डे में शामिल नहीं होगा भारत, हुर्रियत नेताओं को निमंत्रण दिये जाने पर जताई आपत्ति

By विनीत कुमार | Updated: March 22, 2019 09:59 IST

पाकिस्तान हर साल 23 मार्च को अपना नेशनल डे मनाता है लेकिन दिल्ली में पाकिस्तानी राजदूत इसके एक दिन पहले एक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है।

Open in App
ठळक मुद्देपुलवामा अटैक के बाद बदली हुई परिस्थिति को देखते हुए भारत ने लिया फैसलापाकिस्तान के नेशनल डे कार्यक्रम में हुर्रियत नेताओं के बुलाये जाने से भारत नाराजएनडीए सरकार पहले भी जताती रही है आपत्ति, लेकिन नहीं था बहिष्कार

पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में जारी खटास अब और बढ़ सकती है। भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तानी हाई कमीशन के नेशनल डे कार्यक्रम में कोई प्रतिनिधि नहीं भेजने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से हुर्रियत नेताओं को न्योता भेजे जाने के कारण भारत ने यह नाराजगी जताई है। 

पाकिस्तान हर साल 23 मार्च को अपना नेशनल डे मनाता है लेकिन दिल्ली में पाकिस्तानी राजदूत इसके एक दिन पहले एक कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार एक सूत्र ने बताया, 'पाकिस्तान हाई कमीशन ने 22 मार्च को होने वाले नेशनल डे कार्यक्रम में हुर्रियत प्रतिनिधियों को बुलाया है। इसलिए, सरकार इस बार अपना कोई आधिकारिक प्रतिनिधि नहीं भेजेगी।'

वैसे, पिछले 5 साल से भारत सरकार हुर्रियत नेताओं की मौजूदगी के बावजूद अपना प्रतिनिधि भेजती रही है। एनडीए सरकार ने पूर्व में इस पर आपत्ति जरूर जताई लेकिन उसने इस कार्यक्रम बहिष्कार नहीं किया। हालांकि, पुलवामा अटैक के बाद बदली हुई परिस्थिति में भारत ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाने का फैसला कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार यह फैसला इसलिए भी लिया गया क्योंकि भारत दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा हुर्रियत नेताओं को फरवरी में बुलाये जाने के खिलाफ था। इस्लामाबाद के कश्मीर के साथ नजदीकी को दिखाने की कोशिश के लिए लंदन में आयोजित किये गये एक कार्यक्रम से पहले पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने सैयद अली शाह गिलानी और मिरवाइज उमर फारूक को मुलाकात के लिए बुलाया। भारत ने इस पूरे घटनाक्रम पर भी कड़ी आपत्ति जताई थी।

बता दें कि अगस्त-2014 से भारत के साथ किसी भी बातचीत से पहले पाकिस्तान हाई कमीशन लगातार हुर्रियत नेताओं से संपर्क में रहा है। इस कारण भारत और पाकिस्तान के बीच दो बार वार्ता रद्द हो चुकी है। इसके बावजूद भारत हुर्रियत नेताओं की मौजूदगी में भी नेशनल डे कार्यक्रम में अपने प्रतिनिधि भेजता रहा है।

साल-2015 में विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह इस कार्यक्रम में गये थे। वहीं, साल 2016 में प्रकाश जावड़ेकर और 2017 में एमजे अकबर इस कार्यक्रम में भारत की ओर से गये थे। वहीं, 2018 में कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इसमें भारत की ओर से हिस्सा लिया था। 

टॅग्स :पाकिस्तानपुलवामा आतंकी हमला
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत