भारत में 24 घंटे में कोरोना के 2.09 लाख नए केस, 959 मरीजों की मौत, एक्टिव केस में कमी

By विनीत कुमार | Published: January 31, 2022 09:20 AM2022-01-31T09:20:59+5:302022-01-31T09:45:28+5:30

Coronavirus Update: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में देश में गिरावट जारी है। कल के मुकाबले पिछले 24 घंटे में 10 प्रतिशत कम केस आए हैं। दैनिक संक्रमण दर में मामूली वृद्धि है।

India covid update reports 209918 new cases, 959 deaths in the last 24 hours | भारत में 24 घंटे में कोरोना के 2.09 लाख नए केस, 959 मरीजों की मौत, एक्टिव केस में कमी

भारत में कोरोना के नए मामलों में 10 प्रतिशत की कमी (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना के कल के मुकाबले नए मामलों में 10 प्रतिशत की कमी आई है।देश में पिछले 24 घंटे में ढाई लाख से अधिक मरीज ठीक हुए हैं, एक्टिव केस में 50 हजार से ज्यादा की कमी।दैनिक संक्रमण दर अभी 15.77 प्रतिशत है, कल सुबह के अपडेट के मुकाबले मामूली वृद्धि।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 9 हजार 918 नए मामले सामने आए है। कल के मुकाबले नए मामलों में 10 प्रतिशत की कमी है। एक्टिव केस भी घटे हैं। हालांकि, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से 959 मौतें भी दर्ज हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 95 हजार 50 हो गई है। मौतों की संख्या में तेज इजाफा दरअसल इसलिए आया है क्योंकि केरल ने अपने आंकड़ों में सुधार कर पहले हुई 374 मौतों को इसमें जोड़ा है।

कोरोना एक्टिव केस में कमी जारी

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सक्रिय मामलों में कमी जारी है। पिछले 24 घंटे में इसमें 53669 की कमी आई है और अब सक्रिय मामले घटकर 18 लाख 31 हजार 268 रह गए हैं। दैनिक संक्रमण दर अभी 15.77 प्रतिशत है। कल के 14.5 प्रतिशत के मुकाबले इसमें मामूली वृद्धि है।

देश में पिछले 24 घंटे में 2 लाख 62 हजार 628 लोग कोरोना से ठीक (डिस्चार्ज्ड) भी हुए हैं। ऐसे में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 89 लाख 76 हजार 122 हो गई है।

वैक्सीन की 166 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई गई

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 166 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है। कल ही ये ऐलान भी किया गया था कि देश में व्यस्कों में 75 प्रतिशत से अधिक की आबादी को कोरोना वैक्सीन की पूरी डोज लगाई जा चुकी है। 

इस बीच 15 से 18 साल के आयु वर्ग के किशोर आज से कोविड वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज ले सकेंगे। भारत में इस आयु वर्ग को अभी कोवैक्सीन दी जा रही है। बताते चलें कि रविवार को देश में 13 लाख 31 हजार 198 कोरोना सैंपल की जांच भी की गई।

दिल्ली में रविवार को कोरोना के 3674 नए मामले सामने आए जबकि महाराष्ट्र में 22444 केस मिले। दूसरी ओर दक्षिण के राज्यों की बात करें तो केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,570 नए मामले सामने आए, जबकि कर्नाटक में कोविड-19 के 28,264 मामलों की पुष्टि हुई। तेलंगाना में संक्रमण के 2484 नए मामले सामने आए।

Web Title: India covid update reports 209918 new cases, 959 deaths in the last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे