India Coronavirus Taja Updates: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा-कोरोना वायरस पॉजिटिविटी दर 5% तक नीचे लाना ही अंतिम उद्देश्य

By स्वाति सिंह | Published: July 21, 2020 04:44 PM2020-07-21T16:44:46+5:302020-07-21T16:48:45+5:30

वास्‍थ्‍य मंत्री के ओएसडी राजेश भूषण ने बताया कि आज के दिन भारत में 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कि पॉजिटिविटी भारत की औसत पॉजिटिविटी से कम है। वर्तमान में हम भारत में हम प्रति दिन प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 180 टेस्ट कर रहे हैं।

India Coronavirus Taja Updates: Ministry of Health says The ultimate objective is to bring down the corona virus positivity rate by 5% | India Coronavirus Taja Updates: स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा-कोरोना वायरस पॉजिटिविटी दर 5% तक नीचे लाना ही अंतिम उद्देश्य

भारत के 30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय पॉजिटिविटी रेट की तुलना में कम हैं। देश में पॉजिटिविटी रेट 8.07 फीसदी है।

Highlightsराजेश भूषण ने बताया कि देश में 10 लाख की आबादी पर 837 मामले हैं।कई देशों की तुलना में इस लिहाज से भारत में मामले कम हैं।

नई दिल्‍ली: देश में कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के ओएसडी राजेश भूषण ने बताया कि देश में 10 लाख की आबादी पर 837 मामले हैं। कई देशों की तुलना में इस लिहाज से भारत में मामले कम हैं। 10 लाख की आबादी में मृत्युदर 20.4 है, यह भी काफी कम है।

उन्होंने कहा, 'देश में वास्तविक कोविड सक्रिय मामलों का आकड़ा 4,02,529 है, दूसरी तरफ 7,24,000 के लगभग लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, हमें सक्रिय मामलों पर ध्यान देना चाहिए ।' भूषण ने बताया कि आज के दिन भारत में 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कि पॉजिटिविटी भारत की औसत पॉजिटिविटी से कम है। वर्तमान में हम भारत में हम प्रति दिन प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 180 टेस्ट कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि भारत में आज भी 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 837 है जो विश्व के बड़े देशों की तुलना में काफी कम है, कुछ देश तो ऐसे हैं जहां भारत की तुलना में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 12 या 13 गुणा मामले हैं।

Web Title: India Coronavirus Taja Updates: Ministry of Health says The ultimate objective is to bring down the corona virus positivity rate by 5%

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे