कोरोना का खतरा बढ़ा, भारत में कोविड संक्रमण दर दो महीने बाद फिर 1 प्रतिशत से ऊपर पहुंचा

By विनीत कुमार | Published: May 2, 2022 01:43 PM2022-05-02T13:43:11+5:302022-05-02T13:49:44+5:30

Coronavirus Update: भारत में एक बार फिर दैनिक संक्रमण दर एक प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है। अभी साप्ताहिक संक्रमण दर 0.70 प्रतिशत है।

India coronavirus positivity rate past 1 percent again after two months | कोरोना का खतरा बढ़ा, भारत में कोविड संक्रमण दर दो महीने बाद फिर 1 प्रतिशत से ऊपर पहुंचा

भारत में कोविड संक्रमण दर दो महीने बाद फिर 1 प्रतिशत से ऊपर (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में करीब दो महीने बाद कोरोना पॉजिटिविटि रेट 1 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गया है।इससे पहले 27 फरवरी को देश में संक्रमण दर 1.11 फीसदी था, साप्ताहिक संक्रमण दर अभी 0.70 प्रतिशत है।कोविड से देश में मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है, वैक्सीन की 189.23 करोड़ से अधिक खुराक लगाई गई।

नई दिल्ली: भारत में कोविड संक्रमण दर एक बार फिर एक प्रतिशत से ऊपर हो गया है। देश में करीब दो महीने बाद पॉजिटिविटि रेट 1 प्रतिशत से ऊपर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार को देश में कोरोना के 3157 नए मामले सामने आए और 26 लोगों की महामारी से मौत हो गई।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को दर्ज की गई वृद्धि से देश में अब तक कुल कोविड संक्रमण के 4,30,82,345 केस सामने आ चुके हैं। वहीं देश में अभी तक 5,23,869 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

सक्रिय मामलों की संख्या 24 घंटे में 408 बढ़कर 19,500 तक पहुंच गई। मंत्रालय ने कहा कि दैनिक संक्रमण दर 1.07 प्रतिशत पर आने के साथ दो महीने से कुछ अधिक समय के बाद एक बार फिर पॉजिटिविटि रेट एक प्रतिशत से ऊपर हो गई है। इससे पहले 27 फरवरी को देश में संक्रमण दर 1.11 फीसदी था।

वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी साप्ताहिक संक्रमण दर 0.70 प्रतिशत है। बता दें कि पॉजिटिविटि रेट कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए हुए टेस्ट और पॉजिटिव आए रिजल्ट के आधार पर निकाला जाता है। संक्रमण दर में वृद्धि कोरोना के ज्यादा प्रसार को दिखाता है।

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 5,23,869 हो गई है। इसमें रविवार को 26 मौतें हुई हैं, जिनमें से 21 अकेले केरल से हैं। आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,25,38,976 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं वैक्सीन की 189.23 करोड़ से अधिक खुराक देश भर में दी जा चुकी है।

देश में अभी तक कोरोना से 5,23,869 लोगों की मौत हुई है। इसमें महाराष्ट्र के 1,47,843, केरल के 69,068, कर्नाटक के 40,102, तमिलनाडु के 38,025, दिल्ली के 26,175, उत्तर प्रदेश के 23,508 और पश्चिम बंगाल के 21,202 लोगों की जान महामारी से गई है।

Web Title: India coronavirus positivity rate past 1 percent again after two months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे