Corona Update: भारत में तीन दिन बाद फिर कोरोना के 40 हजार से अधिक नए मामले, 24 घंटे में 581 लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: July 15, 2021 09:29 AM2021-07-15T09:29:15+5:302021-07-15T10:20:38+5:30

Coronavirus Update: भारत में कोविड संक्रमण के मामलों में कल के मुकाबले एक बार फिर वृद्धि दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में 581 लोगों की मौत भी देश में कोरोना की वजह से हुई है।

India corona reports update 15 july 41806 new covid cases and 581 deaths | Corona Update: भारत में तीन दिन बाद फिर कोरोना के 40 हजार से अधिक नए मामले, 24 घंटे में 581 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के 41,806 नए मामले (फाइल फोटो)

Highlightsभारत में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या में कल के मुकाबले बढ़े, अभी देश में 4 लाख 32 हजार 41 मरीजदेश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या भी बढ़कर 4 लाख 11 हजार 989 हो गई है

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 41 हजार 806 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े कल के मुकाबले करीब 7 प्रतिशत अधिक हैं। साथ ही तीन दिनों के बाद देश में एक बार फिर 40 हजार से अधिक नए कोरोना केस सामने आए हैं। इसी अवधि में 581 लोगों की मौत भी देश में कोरोना महामारी की वजह से हुई है।

इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 11 हजार 989 हो गई है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 3 करोड़ 9 लाख 87 हजार 880 पहुंच गई है। इसमें 3 करोड़ 1 लाख 43 हजार 850 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

पिछले 24 घंटे में ही 39 हजार 130 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं। इस बीच एक्टिव केस में कल के मुकाबले वृद्धि हुई है और ये संख्या अब बढ़कर 4 लाख 32 हजार 41 हो गई है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल 39 करोड़ 13 लाख 40 हजार 491 लोगों को कोरोना की वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है। इसमें पिछले 24 घंटे में ही देश में 34 लाख 97 हजार 58 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। 

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में अब तक कुल 43 करोड़ 80 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें कल यानी बुधवार को 19.43 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

देश में पिछले 24 घंटे में जिन पांच राज्यों में सबसे अधिक नए कोरोना केस सामने आए, उसमें केरल सबसे ऊपर है। केरल में 15637 नए केस मिले। वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में 8602 मामले सामने आए। इसके अलावा तमिलनाडु में 2458 और कर्नाटक में 1990 नए केस आए।

वहीं, देश में अभी दैनिक संक्रमण दर 2.15 प्रतिशत है। ये लगातार 24वां दिन है जब संक्रमण दर तीन प्रतिशत से कम है।

Web Title: India corona reports update 15 july 41806 new covid cases and 581 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे