लाइव न्यूज़ :

सीमा विवाद के बीच भारत की चीन को दो टूक, कहा- एलएसी से दूर रखें अपने लड़ाकू विमान

By शिवेंद्र राय | Updated: August 5, 2022 15:14 IST

पूर्वी लद्दाख के भारतीय क्षेत्र चुशुल-मोल्डो में भारत और चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच विशेष बैठक हुई। यह बैठक चीनी विमानों द्वारा वायु क्षेत्र के उल्लंघन के मुद्दे पर भारत की तरफ से बुलाई गई थी। बैठक में भारत ने चीन से दो टूक कहा कि वह अपने विमान प्रतिबंधित क्षेत्र से दूर रखे।

Open in App
ठळक मुद्देमंगलवार को संपन्न हुई भारत-चीन के बीच सैन्य वार्ताभारत ने चीनी विमानों की घुसपैठ का मुद्दा उठायापहली बार वायुसेना के अधिकारी ने लिया बैठक में हिस्सा

नई दिल्ली: चीन और ताइवान के बीच जारी विवाद के बीच भारतीय सेना और चीनी कमांडरों के बीच लद्दाख के चुशुल मोल्डो इलाके में मंगलवार को एक अहम बैठक हुई। इस बैठक में भारत ने चीन की तरफ से किए जा रहे वायु क्षेत्र के उल्लंघन का मुद्दा उठाया। पूर्वी लद्दाख में पिछले 45 दिनों में चीन की तरफ से वायु क्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया जा चुका है। बैठक के दौरान भारतीय पक्ष ने कहा कि चीन को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 10 किलोमीटर के नो फ्लाई जोन का पालन करना चाहिए। 

दरअसल पिछले लगभग दो महनों से चीनी विमानों की भारतीय सीमा के पास उड़ने की कई घटनाएं आ चुकी थीं। भारतीय पक्ष ने इस पर चर्चा करने के लिए चीन के साथ सैन्य स्तर पर बैठक बुलाई थी। यह विशेष सैन्य बैठक मेजर जनरल रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में हुई। इस दौरान एयर फोर्स के एयर कोमोडोर भी मौजूद रहे। भारतीय पक्ष ने पूर्वी लद्दाख में चीन की उकसावे वाली गतिविधियों को लेकर विरोध दर्ज कराया। इस बैठक की सबसे खास बात यह रही कि भारत और चीन के बीच लंबे समय से जारी सैन्य वार्ता में पहली बार था जब वायु सेना के किसी अधिकारी ने हिस्सा लिया हो।

बता दें कि जून महीने का आखिरी हफ्ते में चीन का एक लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में सैनिकों की पोजिशन के काफी नजदीक आ गया था। इसके बाद भी पूर्वी लद्दाख में चीनी विमानों की कई गतिविधियां देखी गईं। इस मामले को लेकर भारतीय वायुसेना भी अलर्ट हो गई थी। चीन की किसी भी चाल से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना लद्दाख क्षेत्र में शक्तिशाली रडार तैनात कर रही है जिससे कि चीनी विमानों की किसी भी संग्दिग्ध गतिविधि को तुरंत पकड़ा जा सके। सीमा पर चीनी विमानों की गतिविधियों पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी कह चुके हैं कि भारत वास्तविक नियंत्रण रेखा के पार की हवाई गतिविधियों पर लगातार नजर रख रहा है। 

जून 2020 में गलवान घाटी में हुई खूनी झड़प के बाद से ही भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव है। दोनो पक्षों के 50 हजार से ज्यादा सैनिक सीमा पर भारी हथियारों के साथ तैनात हैं। सैनिकों को पीछे हटाने के लिए दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर पर 16 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अब तक कोई स्थाई नतीजी नहीं निकला है।

टॅग्स :Line of Actual Controlचीनभारतीय सेनाइंडियन एयर फोर्सलद्दाखLadakh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत