लाइव न्यूज़ :

TikTok समेत 59 चीनी ऐप को बैन करने के बाद पीएम मोदी ने Weibo अकाउंट छोड़ने का लिया फैसला

By अनुराग आनंद | Updated: July 1, 2020 19:07 IST

चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोड़ने का फैसला लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देपीएम नरेंद्र मोदी ने वीबो एकाउंट साल 2015 में बतौर प्रधानमंत्री उनके पहले चीन दौरे के वक्त बनाया गया था।वीबो अकाउंट से नरेंद्र मोदी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते थे।वीबो पर पीएम नरेंद्र मोदी अपनी बात चीनी भाषा में सीधे चीन के लोगों से जुड़ने के लिए लिखते थे।

नई दिल्ली: भारत और चीन सीमा पर जारी तनाव के बीच भारत में नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन के टिकटॉक 59 ऐप को देश में पूरी तरह से बैन कर दिया है। चीनी ऐप के बंद किए जाने के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा इन ऐप को बंद किए जाने से हमें बेहद दु:ख है।

इसके साथ ही चीन ने भारत के उठाए गए इस कदम के प्रति नराजगी प्रकट की है।  इसी बीच खबर है कि चीन के सभी 59 ऐप को बंद करने के बाद अब भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी ने Weibo अकाउंट से हटने का फैसला लिया है।

एएनआई रिपोर्ट की मानें चीन में काफी पॉपुलर सोशल मीडिया एकाउंट वीबो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रोफाइल बुधवार को पूरी तरह से ब्लैंक हो गया। प्रधानमंत्री ने अपने सारे पोस्ट हटा दिए हैं।

जिस तरह दुनिया भर के देशों में ट्विटर इस्तेमाल किया जाता है, ठीक उसी तरह चीन में वीबो को लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में खबर है कि वीबो पर पीएम नरेंद्र मोदी के अकाउंट्स से  से फोटो, पोस्ट्स और कमेंट्स हटा दी गई है।  

नरेंद्र मोदी ने चीनी लोगों से सीधे जुड़ने के लिए 2015 में बनाया था वीबो अकाउंट-

बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने वीबो एकाउंट साल 2015 में बतौर प्रधानमंत्री उनके पहले चीन दौरे के वक्त बनाया गया था। अकाउंट बनाने के बाद से ही पीएम मोदी वीबो पर पोस्ट्स चीनी भाषा में करते थे। चीन के लोगों से सीधे जुड़ने के ख्याल से पीएम नरेंद्र मोदी ने ये अकाउंट बनाया था।

 2015 से पीएम मोदी 15 जून को शी जिनपिंग को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते आ रहे थे। इस साल पीएम नरेंद्र मोदी ने शी जिनपिंग को जन्मदिन पर चीन सीमा पर जारी तनाव की वजह से शुभकामनाएं नहीं दी।

शी जिनपिंग के साथ हुए अहम बैठक व भारत-चीन संबंध को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी यहां अपनी बात रखते थे। 

पीएम नरेंद्र मोदी के वीबो अकाउंट पर 2 लाख 44 हजार फॉलोअर्स-

जानकारी के लिए बता दें कि वीबो पर अकाउंट बनाने के बाद से अब तक करीब 2 लाख 44 हजार फॉलोअर्स पीएम नरेंद्र मोदी के हो चुके थे, जिनमें ज्यादातर चीन के लोग थे।

हलांकि बात यह भी सामने आ रही थी कि चीन सरकार ने नरेंद्र मोदी के वीबो अकाउंट पर काफी संख्या में चीनी लोगों के जुड़े होने की वजह से इस अकाउंट को ब्लैंक करने का फैसला लिया। लेकिन, प्रधानमंत्री कार्यालय ने साफ किया कि पीएम मोदी ने खुद इस प्लेटफॉर्म से हटने का फैसला लिया है। 

10 दिन पहले नरेंद्र मोदी और भारतीय दूतावास के बयान को वीचैट से हटाया गया था-

पीएम मोदी के इस प्लेटफॉर्म से हटने की घटना के करीब 10 दिन पहले चीन के लोकप्रिय सोशल मीडिया एप वीचैट से पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय दूतावास के तीन अधिकारियों के बयानों को हटा दिया गया था।

यही नहीं भारतीय दूतवास के ऑफिशियल एकाउंट से भी भारत के बयान को डिलीट किया गया था।  

टॅग्स :नरेंद्र मोदीवीवोचीनटिक टोक
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश