भारत ने नेपाल से ‘नो मेंस लैंड’ से अतिक्रमण हटाने को कहा
By भाषा | Updated: March 16, 2021 23:24 IST2021-03-16T23:24:34+5:302021-03-16T23:24:34+5:30

भारत ने नेपाल से ‘नो मेंस लैंड’ से अतिक्रमण हटाने को कहा
देहरादून, 16 मार्च उत्तराखंड के चंपावत जिले में भारत—नेपाल सीमा पर नो मेंस लैंड में नेपाल द्वारा किया गया अतिक्रमण भारत ने हटाने को कहा है ।
‘नो मेंस लैंड’ में निर्माण कार्य किए जाने की सूचना मिलने पर चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के अधिकारियों ने क्षेत्र का दौरा किया और पाया कि वहां अतिक्रमण किया गया है ।
टनकपुर के उपजिलाधिकारी हिमांशु कफालतिया ने बताया कि नेपाल के अधिकारियों से अतिक्रमण जल्द हटाने के लिए कहा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।