अपराध की रोकथाम के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे भारत और नेपाल

By भाषा | Updated: July 6, 2021 17:22 IST2021-07-06T17:22:35+5:302021-07-06T17:22:35+5:30

India and Nepal to exchange information for crime prevention | अपराध की रोकथाम के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे भारत और नेपाल

अपराध की रोकथाम के लिए सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे भारत और नेपाल

बहराइच (उत्तर प्रदेश), छह जुलाई भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में मिलने वाले अज्ञात शवों की पहचान, मानव तस्करी गिरोहों, मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी तथा अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए दोनों देशों की सीमा पर तैनात अधिकारी एक-दूसरे से सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे।

इंडो नेपाल डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेशन कमेटी की बहराइच में भारत-नेपाल सीमा पर नानपारा में सोमवार को हुई बैठक में दोनों देशों के अधिकारियों ने आम सहमति से यह फैसले लिए।

बैठक में शामिल बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि बैठक में मानव तस्करी, मादक पदार्थों, नशीली दवाओं, जड़ी बूटियों और अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध में एक-दूसरे से सूचनाएं साझा करने को लेकर दोनों देशों के अधिकारियों ने सहमति जताई।

उन्होंने बताया कि खुली सीमा तथा समान सामाजिक परिस्थितियों के कारण दोनों देशों के अपराधियों के एक देश में अपराध कर दूसरे देश में फरार होने की संभावना बनी रहती है। हाल में जंगल से सटे इलाकों में मिले अज्ञात शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। इस बात की भी आशंका बनी रहती है कि अपराधियों ने एक देश में हत्या कर दूसरे देश में शव फेंक दिया हो।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में दोनों देशों के अधिकारियों ने बैठक के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों के गुमशुदा व्यक्तियों व बरामद शवों की सूचनाएं एक-दूसरे से साझा करने को लेकर सहमति जताई है।

कुमार ने बताया कि बैठक से पूर्व दोनों देशों के अधिकारियों ने संयुक्त भ्रमण कर सीमा पर बन रहे इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट और अन्य निर्माण कार्यों तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India and Nepal to exchange information for crime prevention

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे