भारत, चीन सैन्य वार्ता के अगले दौर के संबंध में करीबी संपर्क बनाये हुए हैं: विदेश मंत्रालय

By भाषा | Updated: January 22, 2021 22:08 IST2021-01-22T22:08:36+5:302021-01-22T22:08:36+5:30

India and China are in close contact with regard to the next round of military talks: External Affairs Ministry | भारत, चीन सैन्य वार्ता के अगले दौर के संबंध में करीबी संपर्क बनाये हुए हैं: विदेश मंत्रालय

भारत, चीन सैन्य वार्ता के अगले दौर के संबंध में करीबी संपर्क बनाये हुए हैं: विदेश मंत्रालय

नयी दिल्ली, 22 जनवरी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन ने जल्द ही वरिष्ठ कमांडर-स्तर की बैठक के अगले दौर को आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है और दोनों पक्ष राजनयिक और सैन्य माध्यमों से करीबी संपर्क बनाए हुए हैं।

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच लगभग आठ महीनों से सीमा पर गतिरोध बना हुआ है। राजनयिक और सैन्य वार्ता के कई दौर हो चुके हैं लेकिन अब तक कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं हुई है।

मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने जल्द ही वरिष्ठ कमांडर स्तर की बैठक के अगले दौर को आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की है और हम इस संबंध में राजनयिक और सैन्य माध्यमों से करीबी संपर्क में हैं।’’

वह संवाददाता सम्मेलन में सैन्य वार्ता के अगले दौर के संबंध में किये गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे।

दोनों पक्षों के बीच सैन्य वार्ता के आठवें और अंतिम दौर की बातचीत छह नवम्बर को हुई थी जिसमें दोनों पक्षों ने टकराव वाले सभी बिंदुओं से सैनिकों की वापसी पर व्यापक बातचीत की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India and China are in close contact with regard to the next round of military talks: External Affairs Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे