Russia-Ukraine Crisis: रूस के हमले के बीच भारत ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- यूक्रेन में जहां हैं वहीं रहें सुरक्षित

By मनाली रस्तोगी | Updated: February 24, 2022 12:37 IST2022-02-24T12:28:24+5:302022-02-24T12:37:53+5:30

भारत ने यूक्रेन में रूस के हमले के बीच पने नागरिकों को "शांति बनाए रखने और जहां कहीं भी हो सुरक्षित रहने" की सलाह दी है।

India advises its citizens in Ukraine to maintain calm amid Russia attack Russia-Ukraine Crisis | Russia-Ukraine Crisis: रूस के हमले के बीच भारत ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- यूक्रेन में जहां हैं वहीं रहें सुरक्षित

Russia-Ukraine Crisis: रूस के हमले के बीच भारत ने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, कहा- यूक्रेन में जहां हैं वहीं रहें सुरक्षित

Highlightsभारत ने यूक्रेन में रूस के हमले के बीच पने नागरिकों को "शांति बनाए रखने और जहां कहीं भी हो सुरक्षित रहने" की सलाह दी है। कीव स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी की है।

कीव: रूस के हमले के बीच भारत ने यूक्रेन में अपने नागरिकों को "शांति बनाए रखने और जहां कहीं भी हो सुरक्षित रहने" की सलाह दी है। कीव स्थित भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी की है।

इस एडवाइजरी में नागरिकों को बताया गया है कि कीव (राजधानी के पश्चिमी हिस्से से भी) की यात्रा करने वाले सभी कीव की यात्रा करने वाले सभी लोगों को अस्थायी रूप से अपने-अपने शहरों में लौटने की सलाह दी जाती है, विशेष रूप से पश्चिमी सीमावर्ती देशों के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर। आगे किसी भी अद्यतन के लिए सलाह जारी की जाएगी। 

गौरतलब है कि गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की, जिसके बाद यूक्रेन के कई शहरों में भीषण धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। रूस की सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के हवाई अड्डों और अन्य सैन्य संपत्तियों को निशाना बनाया है, आबादी वाले क्षेत्रों को लक्षित नहीं किया गया।

Web Title: India advises its citizens in Ukraine to maintain calm amid Russia attack Russia-Ukraine Crisis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे