पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बदली अपनी डीपी, तिरंगे की लगाई तस्वीर, लोगों से भी ऐसा करने की अपील

By विनीत कुमार | Updated: August 2, 2022 09:51 IST2022-08-02T09:26:26+5:302022-08-02T09:51:20+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह सोशल मीडिया के अपने तमाम अकाउंट्स की डीपी बदल ली। इसमें अब तिरंगे की तस्वीर लगी है। स्वतंत्रता दिवस के जश्न के मौके को देखते हुए पीएम मोदी ने अन्य लोगों से भी ऐसा करने की अपील की है।

Independence Day, PM Narendra Modi, Amit Shah Changes Display Picture On Social Media To Tiranga | पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बदली अपनी डीपी, तिरंगे की लगाई तस्वीर, लोगों से भी ऐसा करने की अपील

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बदली अपनी डीपी (फोटो- ट्विटर)

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो में तिरंगा लगाया।पीएम मोदी ने 2 से 15 अगस्त के बीच सभी को सोशल मीडिया पर 'तिरंगे' को अपनी प्रोफाइल पिक्चर लगाने की भी अपील की।भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए चल रहा है 'हर घर तिरंगा' अभियान भी।

नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस से पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्विटर और फेसबुक सहित अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डीपी को बदलते हुए वहां 'तिरंगा' (राष्ट्रीय ध्वज) लगा दिया। गृह मंत्री अमित शाह ने भी ऐसा ही किया है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने आम लोगों से भी 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया पर 'तिरंगे' को अपनी प्रोफाइल पिक्चर के रूप में इस्तेमाल करके "हर घर तिरंगा" को एक जन आंदोलन बनाने की अपील की।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'आज 2 अगस्त विशेष है! ऐसे समय में जब हम आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, हमारा देश #HarGharTiranga के लिए तैयार है, जो हमारे तिरंगे का जश्न मनाने के लिए एक सामूहिक आंदोलन है। मैंने अपने सोशल मीडिया पेजों पर डीपी बदल दी है और आप सभी को ऐसा ही करने के लिए आग्रह करता हूं।'

पीएम मोदी ने साथ ही एक और ट्वीट कर पिंगाली वेंकैया को भी उनकी जयंती पर याद किया। उन्हें ही राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन करने का श्रेय जाता है। पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं महान पिंगली वेंकैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमारा देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा, जिस पर हमें बहुत गर्व है। तिरंगे से शक्ति और प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए कार्य करते रहें।'

बताते चलें कि 'हर घर तिरंगा' अभियान 'आजादी का अमृत महोत्सव' का ही हिस्सा है। इस अभियान का मकसद लोगों को भारत की आजादी के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए अपने घरों, दुकानों, ऑफिस आदि में 'तिरंगा' फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है।

पीएम मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में भी इस अभियान जिक्र किया था और कहा था कि भारत एक गौरवशाली और ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए तैयार है क्योंकि यह आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है।

Web Title: Independence Day, PM Narendra Modi, Amit Shah Changes Display Picture On Social Media To Tiranga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे