Independence Day: 1387 कैदियों की सजा में 15 से 25 दिनों के बीच छूट की घोषणा, पांच दोषियों को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर शेष जेल अवधि में छूट देने की सिफारिश, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2023 06:27 PM2023-08-15T18:27:09+5:302023-08-15T18:28:53+5:30

Independence Day: अधिकारिक बयान में कहा गया कि कुल 1,387 पात्र कैदियों को जेल अवधि के दौरान उनके समग्र आचरण पर 15 से 25 दिनों के बीच छूट दी गई, साथ ही पांच दोषियों को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर शेष जेल अवधि में छूट देने की सिफारिश की गई है।

Independence Day Announcement relaxation sentence 1387 prisoners between 15 to 25 days five convicts remaining jail term 'Amrit Mahotsav of Independence | Independence Day: 1387 कैदियों की सजा में 15 से 25 दिनों के बीच छूट की घोषणा, पांच दोषियों को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ पर शेष जेल अवधि में छूट देने की सिफारिश, जानें

file photo

Highlightsसंजय बेनीवाल ने यहां कारागार मुख्यालय में तिरंगा फहराया। कैदियों के लिए विभिन्न सुधारात्मक गतिविधियां डिजाइन की गई हैं।आतिथ्य क्षेत्र में उनकी औपचारिक नियुक्ति शीघ्र ही होगी।

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में 77वें स्वतंत्रता दिवस पर, महानिदेशक (कारागार) संजय बेनीवाल ने 1,300 से अधिक दोषियों की सजा में छूट की घोषणा की और कहा कि विभाग कैदियों की कड़ी सुरक्षा के लिए 1,200 सीसीटीवी कैमरे लगा रहा है।

एक अधिकारिक बयान में कहा गया कि कुल 1,387 पात्र कैदियों को जेल अवधि के दौरान उनके समग्र आचरण पर 15 से 25 दिनों के बीच छूट दी गई, साथ ही पांच दोषियों को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर शेष जेल अवधि में छूट देने की सिफारिश की गई है।

बेनीवाल ने यहां कारागार मुख्यालय में तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि कैदियों के लिए विभिन्न सुधारात्मक गतिविधियां डिजाइन की गई हैं और 720 कैदियों के लिए ऐसा एक कार्यक्रम पूरा होने के कगार पर है और आतिथ्य क्षेत्र में उनकी औपचारिक नियुक्ति शीघ्र ही होगी।

बयान में महानिदेशक (जेल) के हवाले से कहा गया कि इसके अलावा, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एनयूएलएम) के कौशल विकास कार्यक्रम के दूसरे चरण में, 5,000 कैदी पर्यटन क्षेत्र जैसे प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा, “जेल विभाग कैदियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 1,200 सीसीटीवी भी लगा रहा है और अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) का गठन पहले ही हो चुका है।”

Web Title: Independence Day Announcement relaxation sentence 1387 prisoners between 15 to 25 days five convicts remaining jail term 'Amrit Mahotsav of Independence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे