लाइव न्यूज़ :

Independence Day 2024: 15 अगस्त पर आतंकी हमले का खतरा!, चार फिदायीन पाकिस्तानी आतंकियों के स्केच जारी, 500000 रुपये इनाम घोषित

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 10, 2024 16:45 IST

Independence Day 2024: सेना, अर्धसैनिक बलों व पुलिस को तैनात किया गया है।  सेना की अब तक लगभग छह कंपनियां कठुआ जिले में तैनात हो चुकी हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपांच लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया है। आतंकी भी 15 अगस्त पर कुछ बड़ा कर सकते हैं। सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच कई मुठभेड़ भी हुईं।

जम्मूः जम्मू कश्मीर में 15 अगस्त पर आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। प्रदेश पुलिस ने चार फिदायीन पाकिस्तानी आतंकियों के स्केच जारी करते हुए चेतावनी दी है कि वे किसी भी समय कहर बरपा सकते हैं।। हालांकि उनकी तलाश में लड़ाकू हेलिकाप्टर और ड्रोन दो दिनों से उड़ाने भर रहे हैं पर बावजूद इसके उनकी खबर पाने को पांच लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। डोडा जिले में भी पुलिस ने कई हमलों में शामिल चार आतंकवादियों के स्केच भी जारी किए हैं और उन पर पांच लाख रुपये का नकद इनाम भी घोषित किया है। उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

पुलिस का कहना है ये आतंकी भी 15 अगस्त पर कुछ बड़ा कर सकते हैं। यह सच है कि रियासी आतंकी हमले के बाद से ही जम्मू संभाग में आतंकी वारदातें बढ़ गईं। इस क्रम में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच कई मुठभेड़ भी हुईं। कठुआ पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं।

इन आतंकियों को आखिरी बार मल्हार, बानी और सियोजधार के ढोक में देखा गया था। आतंकियों की जानकारी देने वाले को पांच लाख का इनाम भी दिया जाएगा। वहीं, विश्वसनीय जानकारी देने पर उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, स्केच में दिख रहे ये आतंकी आखिरी बार मल्हार, बानी और सियोजधार के ढोक में देखे गए थे।

कठुआ पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने वाले को पांच लाख का इनाम देने का भी एलान किया गया है। पुलिस का दावा है कि जम्मू संभाग में लगातार बढ़ रहे आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े क्लीनिकल आप्रेशन की तैयारी की है। संभाग के 48 स्थानों को चिह्निनत किया गया है जहां सेना, अर्धसैनिक बलों व पुलिस को तैनात किया गया है।

1990 में जब आतंकवाद अपने चरम पर था उसके बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि बड़े पैमाने पर सेना की तैनाती छत्रगलां से लेकर लोहाई मल्हार के बीच 80 किलोमीटर दायरे में की गई है। सूत्रों के मुताबिक आतंकियों और उनके मददगारों के सफाए के लिए सेना की अब तक लगभग छह कंपनियां कठुआ जिले में तैनात हो चुकी हैं।

कठुआ जिले के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में आतंकियों के सफाए के लिए सेना ने बड़ा आपरेशन शुरू किया है। सामरिक दृष्टि से यह काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ठीक इसी प्रकार के अभियान डोडा में भी छेड़े गए हैं। राजौरी व पुंछ जिले भी इसके अपवाद नहीं हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है कि पाक सेना की आईएसआई विंग स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू संभाग में कुछ बड़ा करने का दबाव उन आतंकियों पर बनाए हुए है जो पिछले कुछ सप्ताह पहले इस ओर घुसने में कामयाब रहे थे।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरआतंकी हमलापाकिस्तानस्वतंत्रता दिवस
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित