‘ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान पोल खोल अभियान?, जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान रवाना, देखिए टीम में कौन-कौन शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 21, 2025 15:48 IST2025-05-21T15:46:27+5:302025-05-21T15:48:16+5:30

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद नयी दिल्ली के रुख से अवगत कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर का भी दौरा करेगा।

ind vs pak war Operation Sindoor Multi-party delegation led by JDU MP Sanjay Jha leaves Japan see who included in team | ‘ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान पोल खोल अभियान?, जदयू सांसद संजय झा के नेतृत्व में बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल जापान रवाना, देखिए टीम में कौन-कौन शामिल

file photo

Highlightsमार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।आज ही संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन के लिए रवाना होगा।अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए सात प्रतिनिधिमंडल भेज रही है।

नई दिल्लीः जनता दल (यूनाइटेड) सांसद संजय झा के नेतृत्व में एक बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद वैश्विक मंच पर भारत का पक्ष रखने के लिए बुधवार को जापान रवाना हुआ। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और उसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष के बाद नयी दिल्ली के रुख से अवगत कराने के लिए प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर का भी दौरा करेगा। पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाया था।

पहलगाम में हुए हमले में कम से कम 26 नागरिक मारे गए थे। झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी, बृजलाल, प्रधान बरुआ और हेमांग जोशी, कांग्रेस नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं।

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक अन्य प्रतिनिधिमंडल भी आज ही संयुक्त अरब अमीरात, लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन के लिए रवाना होगा। सरकार पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अवगत कराने के लिए सात प्रतिनिधिमंडल भेज रही है।

Web Title: ind vs pak war Operation Sindoor Multi-party delegation led by JDU MP Sanjay Jha leaves Japan see who included in team

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे