मुख्यमंत्री को मच्छरों की वजह से हुई असुविधा, कांग्रेस ने कहा: मच्छर मारने की दवा में भी भ्रष्टाचार

By भाषा | Updated: February 20, 2021 19:42 IST2021-02-20T19:42:05+5:302021-02-20T19:42:05+5:30

Inconvenience caused by mosquitoes to Chief Minister, Congress said: corruption in mosquito killing medicine | मुख्यमंत्री को मच्छरों की वजह से हुई असुविधा, कांग्रेस ने कहा: मच्छर मारने की दवा में भी भ्रष्टाचार

मुख्यमंत्री को मच्छरों की वजह से हुई असुविधा, कांग्रेस ने कहा: मच्छर मारने की दवा में भी भ्रष्टाचार

भोपाल, 20 फरवरी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सीधी जिले में प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में ओवरहेड टंकी से पानी बहने और मच्छरों की वजह से सोने में हुई परेशानी के बीच कांग्रेस ने भाजपा नीत सरकार पर तंज कसते हुए आरोप लगाया कि मच्छर मारने की दवा में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश के सीधी जिले के प्रवास के दौरान सर्किट हाउस में मच्छरों और ओवरहेड टंकी से पानी बहने के कारण ठीक से सो नहीं सके थे, जिसके कारण अधिकारियों ने घोर लापरवाही बरतने के लिए एक सब इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

इस पर कांग्रेस ने भाजपा नीत प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज्य सरकार मच्छर मारने की दवा छिड़काव में भी भ्रष्टाचार कर रही है और जो छिड़की जाती है वह इतनी मिलावटी होती है कि उससे मच्छर भी नहीं मरता है।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा, ‘‘शिवराज जी, आपको मच्छर काटे तो शासकीय अधिकारी- कर्मचारी निलंबित। आप लिफ्ट में फंसे तो भी अधिकारी-कर्मचारी निलंबित।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश की गरीब जनता को रोज मच्छर काट रहे है, रोज उनका खून चूस रहे हैं, उनको मच्छर जनित बीमारियाँ डेंगू- मलेरिया हो रही है और आपका स्वास्थ्य विभाग सोया हुआ है।’’

सीधी के जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शनिवार को ‘भाषा’ को बताया, ‘‘सब इंजीनियर बाबूलाल गुप्ता को सर्किट हाउस की देखभाल करने की जिम्मेदारी दी गई थी। वीवीआईपी (मुख्यमंत्री चौहान) आये थे, तो उन्हें (गुप्ता को) यह देखना चाहिए था। बाबूलाल गुप्ता ने घोर लापरवाही की। इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है।’

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या गुप्ता के अलावा सर्किट हाउस के किसी अन्य कर्मचारी को भी इस मामले में निलंबित किया गया है, तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, अब तक नहीं किया गया है। अभी तो जिम्मेदारी तय की जानी है।’’

सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात मुख्यमंत्री चौहान सीधी में सर्किट हाउस में ठहरे थे और इस दौरान वहां रात साढ़े 10 बजे से एक घंटे तक एक ओवरहेड टैंक से पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहा, जिससे उन्हें वहां ठहरने में परेशानी आई।

उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री सो गए तो उनके कमरे में मच्छर भिनभिना रहे थे, जिससे उनकी नींद खराब हुई और संभवत: उन्हें इन मच्छरों ने काटा भी था।

उन्होंने कहा कि सुबह पौने पांच बजे के आसपास ओवरहेड पानी की टंकी खाली हो गई और फिर से ओवरहेड टंकी में पानी चढ़ाने के लिए मोटर चलाई गई।

सुबह मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में स्थिति को लेकर अपनी नाराजगी जताई तो संभाग आयुक्त राजेश कुमार जैन ने बृहस्पतिवार को सर्किट हाउस के कार्यवाहक सब इंजीनियर बाबूलाल गुप्ता को निलंबित कर दिया।

मुख्यमंत्री चौहान प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार को हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों से उनके घरों में मुलाकात कर उन्हें सांत्वना देने बुधवार को सीधी आये हुए थे।

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक सलूजा ने कहा, ‘‘मच्छर मारने की दवा छिड़काव की बजाय कागजों में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है। जो छिड़की जाती है, वह इतनी मिलावटी होती है कि उससे मच्छर भी नहीं मरता।’’

उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के शासकीय अस्पतालों एवं शासकीय कार्यालयों में गरीब जनता रोज लिफ्ट में फंस रही है और कोई देखने वाला नहीं है।

सलूजा ने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते है कि आप इन शासकीय अस्पतालों व शासकीय कार्यालयों की लिफ्ट में सफर जरूर करें और भोपाल के मुख्यमंत्री निवास से निकलकर प्रदेश भर में रात्रि विश्राम के लिये कभी-कभार चले जाया करें, ताकि आपका भी गरीब जनता का खून चूसने वाले इन मच्छरों से सामना हो सके और आप इन निर्दयी मच्छरों के काटने पर जिम्मेदारों को निलंबित कर सकें।’’

गौरतलब है कि सीधी जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर पटना गांव के पास मंगलवार की सुबह बस के नहर में गिर जाने से 53 लोगों की मौत हो गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inconvenience caused by mosquitoes to Chief Minister, Congress said: corruption in mosquito killing medicine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे