झारखंड में कांग्रेस विधायक के यहां दूसरे दिन भी जारी रही आयकर की छापेमारी, मिले हैं अहम सबूत

By एस पी सिन्हा | Published: November 5, 2022 07:14 PM2022-11-05T19:14:25+5:302022-11-05T19:14:25+5:30

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह और कोल व्यवसायी अजय सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर आयकर विभाग के अधिकारी व सीआरपी जवान जमे हुए हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों की जांच पड़ताल लगाता चल रही है।

Income tax raids continued at Congress MLA's place in Jharkhand for the second day, important evidence found | झारखंड में कांग्रेस विधायक के यहां दूसरे दिन भी जारी रही आयकर की छापेमारी, मिले हैं अहम सबूत

झारखंड में कांग्रेस विधायक के यहां दूसरे दिन भी जारी रही आयकर की छापेमारी, मिले हैं अहम सबूत

Highlightsस्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फुसरो शाखा से पैसे गिनने की मशीन अजय सिंह के आवास पर मंगाई गई: सूत्रआयकर विभाग के अधिकारियों की जांच पड़ताल लगातार चल रही है

रांची:झारखंडकांग्रेस के विधायक कुमार जयमंगल सिंह और कोयला कारोबारी अजय सिंह के आवास पर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी आयकर की छापेमारी जारी रही। पिछले 30 घंटे से ज्यादा वक्त से जारी छापेमारी ने हड़कंप मच गया है। सूत्रों की मानें तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की फुसरो शाखा से पैसे गिनने की मशीन अजय सिंह के आवास पर मंगाई गई है। 

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह और कोल व्यवसायी अजय सिंह के बेरमो स्थित ढोरी स्टाफ क्वार्टर आवास पर आयकर विभाग के अधिकारी व सीआरपी जवान जमे हुए हैं। आयकर विभाग के अधिकारियों की जांच पड़ताल लगातार चल रही है। ये छापे हेमंत सोरेन के तीन सप्ताह बाद ईडी के सामने प्रस्तुत होने की मांग के बाद पड़े हैं। 

दरअसल, ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध खनन पट्टा मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था, जिस पर सोरेन ने ईडी के सामने उपस्थित होने के लिए तीन हफ्ते का समय मांगा है। जयमंगल सिंह की मां रानी सिंह का कहना है कि हमलोग आयकर विभाग के अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं। 
उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग और ईडी ने शुक्रवार को राज्य के नेताओं, व्यापारियों, अफसरों और बिल्डरों के कुल 67 ठिकानों पर छापा मारा था। 
आयकर विभाग ने टैक्स चोरी की सूचना के बाद नेताओं, छोटे-बड़े व्यापारियों के कुल 55 ठिकानों पर छापा मारा। इसमें कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव, कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, कोयला व्यापारी अजय सिंह, शाह ब्रदर्स और लार्ड्स इंफ्रा का नाम शामिल हैं। 

सूत्रों के अनुसार विधायक अनूप सिंह के ठिकानों से मिले दस्तावेज से जानकारी मिली है कि कोयला क्षेत्र में उनकी एक दिन की औसत आमदनी एक करोड़ रुपये है। विधायक के घर और उनके करीबियों के ठिकानों से मिली नकदी भी एक करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है। 

Web Title: Income tax raids continued at Congress MLA's place in Jharkhand for the second day, important evidence found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे