कश्यप व पन्नू के यहां आयकर छापे केंद्र का राजनीतिक प्रतिशोध: शिवसेना

By भाषा | Updated: March 5, 2021 22:51 IST2021-03-05T22:51:56+5:302021-03-05T22:51:56+5:30

Income tax raid at Kashyap and Pannu's Center's political vendetta: Shiv Sena | कश्यप व पन्नू के यहां आयकर छापे केंद्र का राजनीतिक प्रतिशोध: शिवसेना

कश्यप व पन्नू के यहां आयकर छापे केंद्र का राजनीतिक प्रतिशोध: शिवसेना

मुंबई, पांच मार्च शिवसेना ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू जैसी फिल्मी हस्तियों के यहां आयकर विभाग के छापे उन लोगों के खिलाफ केंद्र के राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा हैं जिन्होंने विरोध में बोलने की हिम्मत दिखायी है।

पार्टी ने अपने मुखपत्र सामना के एक संपादकीय में सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार का खुलकर समर्थन करने वाले फिल्मी हस्तियों के वित्तीय लेनदेन स्वच्छ और पारदर्शी हैं।

संपादकीय में कहा गया है कि कुछ लोगों की रीढ़ की हड्डी मजबूत होती है और वे बता देते हैं कि परदे पर वे जिस तरह की भूमिका करते हैं, असल जीवन में भी उसी तरह जीने का प्रयास करते हैं।

इसमें कहा गया है कि संभव है कि लोग मुखर फिल्मकार कश्यप के विचारों से सहमत न हों लेकिन उन्हें अपना विचार व्यक्त करने का अधिकार है।

शुक्रवार को प्रकाशित संपादकीय में हालिया उस मामले का भी जिक्र किया गया है जिसमें किसान आंदेालन के संबंध में कुछ विदेशी हस्तियों के बयानों पर कुछ प्रसिद्ध हस्तियों ने केंद्र के पक्ष में ट्वीट किए थे।

इसमें कहा गया है कि तापसी और अनुराग कश्यप जैसे कुछ लोगों ने आंदोलन का समर्थन किया और उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ी है। संपादकीय में सवाल किया गया है कि कश्यप और पन्नू के यहां आयकर के छापे क्यों मारे गए और बॉलीवुड में अन्य लेनदेन क्या ‘गंगाजल की तरह स्वच्छ’ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Income tax raid at Kashyap and Pannu's Center's political vendetta: Shiv Sena

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे