लाइव न्यूज़ :

साल 2022 में भारत में 165 कैदियों को सुनाई गई मौत की सजा, पिछले दो दशक में यह सबसे ज्यादा

By विनीत कुमार | Updated: January 30, 2023 10:22 IST

भारत में पिछले साल 165 कैदियों को मौत की सजा सुनाई गई। इसके अलावा मौत की सजा पाए कैदियों की संख्या भी देश में बढ़ी है। दिसंबर 2022 तक इनकी संख्या 539 हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देनिचली अदालतों ने 2022 में 165 लोगों को मौत की सजा सुनाई, पिछले दो दशक में यह सबसे ज्यादा है।इससे पहले 2021 में भी 146 कैदियों को मौत की सजा सुनाई गई थी। 2022 के आखिर तक देश की जेलों में बंद ऐसे कैदियों की संख्या 539 हो गई है जिन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई जा चुकी है।

नई दिल्ली: देश में निचली अदालतों ने साल 2022 में 165 लोगों को मौत की सजा सुनाई, जो पिछले दो दशकों में एक साल में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2021 में भी 146 कैदियों को मौत की सजा सुनाई गई थी। जिन दोषियों को मृत्युदंड की सजा सुनाई गई है, उसमें लगभर एक तिहाई मामलों ऐसे हैं जिसमें यौन अपराध की बात सामने आई। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 के आखिर तक देश की जेलों में 539 कैदी ऐसे हैं जिन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई जा चुकी है। यह संख्या 2016 के बाद से सबसे अधिक है। रिपोर्ट के अनुसार 2015 से 2022 तक 40% तक ऐसे कैदियों की संख्या में वृद्धि हुई है, जिन्हें मृत्युदंड की सजा सुनाई जा चुकी है। इसकी अहम वजह हाल के वर्षों में बड़ी संख्या में ट्रायल कोर्ट द्वारा दी गई मौत की सजा और फिर अदालतों में इसके खिलाफ अपील के निपटान की कम दर है।

ये जानकारी एनएलयू, दिल्ली के प्रोजेक्ट 39ए द्वारा प्रकाशित 'भारत में मौत की सजा: वार्षिक सांख्यिकी 2022' के हवाले से सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार 2008 के सीरियल ब्लास्ट मामले में अहमदाबाद की एक अदालत द्वारा फरवरी-2022 में 38 लोगों को दी गई मौत की सजा ने पिछले साल मौत की सजा की संख्या में तेज वृद्धि की। 

रिपोर्ट के अनुसार साल 2016 में 2016 में यौन अपराधों के लिए 153 मामलों में से 27 या कहें 17.6 फीसदी मामलों में मौत की सजा दी गई थी। यह संख्या 2022 में 165 मामलों में से 52 या 31.5% तक पहुंच गई।

कानून के प्रोफेसर और प्रोजेक्‍ट 39ए के कार्यकारी निदेशक अनूप सुरेंद्रनाथ के अनुसार बढ़ी हुई संख्‍या निचली अदालतों में बढ़ते चलन को भी दर्शाती है। उन्होंने कहा, 'महामारी के कारण 2020 में गिरावट के बाद (जो सबसे कम 77 थी) से ट्रायल कोर्ट ने बड़ी संख्या में मौत की सजा फिर से शुरू कर दी है ।

सुरेंद्रनाथ ने कहा, 'यह आंकड़े मृत्युदंड की सजा दिए जाने के तरीके की गंभीर समस्याओं को उजागर करने के सर्वोच्च न्यायालय के प्रयासों के बिल्कुल विपरीत है। पिछले साल मई में सुप्रीम कोर्ट ने माना कि मौत की सजा के मामलों में सजा सुनाते समय ट्रायल कोर्ट का कर्तव्य है कि वह केस के कमजोर पक्ष को लेकर सक्रिय रूप से पर्याप्त रूप से सामग्री जुटाए। कोर्ट ने इस तरह की जानकारी के संग्रह के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए थे।

इस बीच मौत की सजा पाए कैदियों की बढ़ती संख्या भी गंभीर मुद्दा है। दिसंबर 2016 में यह संख्या 400 से बढ़कर दिसंबर 2022 तक 539 हो गई है। मौत की सजा पाने वाले कैदियों की संख्या सबसे ज्यादा यूपी (100) में है, इसके बाद गुजरात (61) और झारखंड (46) हैं।

टॅग्स :सुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारतसुप्रीम कोर्ट ने कॉमेडियन समय रैना को सफलता की कहानियों वाले दिव्यांग लोगों को शो में बुलाने और इलाज के लिए पैसे जुटाने का दिया निर्देश

भारत"कोर्ट के पास कोई जादू की छड़ी नहीं है...", दिल्ली में वायु प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें