त्रिपुरा में चोरी के संदेह में भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला

By भाषा | Updated: December 22, 2020 22:07 IST2020-12-22T22:07:16+5:302020-12-22T22:07:16+5:30

In Tripura, a mob was beaten to death by a mob on suspicion of theft | त्रिपुरा में चोरी के संदेह में भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला

त्रिपुरा में चोरी के संदेह में भीड़ ने एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला

अगरतला, 22 दिसंबर त्रिपुरा में चोरी के संदेह में कथित तौर पर भीड़ द्वारा डंडों से पिटाई किये जाने के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को अपराध में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

उपसंभागीय पुलिस अधिकारी पिया माधुरी मजूमदार ने संवाददाताओं को बताया कि यह घटना शुक्रवार को राज्य की राजधानी में गोविंद बल्लभ पंत (जीबीपी) अस्पताल के पास हुई थी और पुलिस ने शुरुआत में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बाद में सीसीटीवी फुटेज में उसे पीट-पीटकर मार डाले जाने की बात सामने आने के बाद इसे हत्या के मामले में बदल दिया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो व्यक्तियों की पहचान की गई, जिन्होंने एक घर से टिन की चादरें चोरी करने के आरोप में 21 वर्षीय प्रसेनजीत साहा को कथित तौर पर पर पीटने के लिए भीड़ को उकसाया था।

साहा के घर न लौटने पर उसके ससुर ने शनिवार को एनसीसी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Tripura, a mob was beaten to death by a mob on suspicion of theft

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे