देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में पिछले 24 घंटे में 1993 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 35 हजार से ज्यादा हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, "पिछले 24 घंटों में देश में 1993 के सकारात्मक मामलों की सूचना मिली है, जिसके बाद सकारात्मक मामलों की कुल संख्या अब 35043 हो गई है।
देशभर में 35 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं संक्रमित
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में अब तक कोरोना वायरस से 35043 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 1147 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि देश में 8888 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं, जबकि एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और अभी कोरोना वायरस के 25007 एक्टिव केस मौजूद हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में 10 हजार से ज्यादा लोग
देशभर में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं और अब तक राज्य में 10498 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 459 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 1773 लोग ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले मुंबई से सामने आए हैं।
महाराष्ट्र के बाद गुजरात में आए हैं सबसे ज्याद मामले
महाराष्ट्र के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में सामने आए हैं और राज्य में 4395 लोग संक्रमित हो चुके हैं। गुजरात में कोरोना के कारण 214 लोगों की जान गई है, जबकि 613 लोग कोविड-19 से ठीक भी हुए हैं।
दिल्ली में 3500 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 3500 के पार चला गया है और यहां 3515 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। दिल्ली में 59 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 1094 इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।