भारतीय वायुसेना के एयर शो में जांबाजों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, कलाबाजियों को देख लोगों ने दबाई दांतों तले उंगलियां

By फहीम ख़ान | Published: November 19, 2022 12:03 AM2022-11-19T00:03:37+5:302022-11-19T00:12:09+5:30

नागपुर में वायुसेना नगर मैदान में आयोजित एयरफोर्स के विशेष समारोह में विमान और हेलीकॉप्टर की प्रदर्शित हैरतअंगेज कलाबाजियों को देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली।

In the air show of the Indian Air Force in Nagpur, the brave man showed amazing stunts, seeing the acrobatics, people pressed their fingers under their teeth | भारतीय वायुसेना के एयर शो में जांबाजों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब, कलाबाजियों को देख लोगों ने दबाई दांतों तले उंगलियां

फाइल फोटो

Highlightsएयर शो की पूर्व संध्या पर हेलीकॉप्टर और विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर समा बांध दियानागपुर में शुक्रवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में सूर्य किरण के सभी नौ विमान शामिल हुए थेआकाश गंगा पैराग्लाइडिंग के जवानों ने ऊंचाई से छलांग लगाकर दिखाए साहसिक करतब

नागपुर: भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण और सारंग की टीमों ने शनिवार 19 नवंबर को शहर में होने जा रहे एयर शो की पूर्व संध्या पर शुक्रवार से ही नागपुर के आसमान में हैरतअंगेज करतब दिखाकर समा बांध दिया है। शहर के वायुसेना नगर मैदान में आयोजित इस विशेष समारोह के दौरान उपस्थित नागरिक आसमान में विमान और हेलीकॉप्टर की इन हैरतअंगेज कलाबाजियों को देखकर दांतों तले उंगलियां दबाने लगे।

करीबन 2 घंटे तक यह कलाबाजियां जारी रही। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को हुई फुल ड्रेस रिहर्सल में सूर्य किरण के सभी नौ विमान शामिल हुए थे, जिन्होंने अपनी कलाबाजियां पेश कर खूब वाहवाही लूटीं। सारंग टीम के चार हेलिकॉप्टर आसमान में एक से बढ़कर एक कलाबाजी पेश करते नजर आए। वही भारतीय वायुसेना के आकाश गंगा पैराग्लाइडिंग और पैरा मोटर सेल के जवानों ने भी ऊंचाई से छलांग लगाकर साहसिक करतब दिखाए।

वहीं शनिवार को भारतीय वायुसेना की ओर से एयर शो होगा। सुबह 10 बजे यह समारोह वायुसेना नगर के मेंटेनेंस कमांड के मैदान पर एयर शो होगा। इस दौरान स्काई डाइविंग, एयरो मॉडलिंग, राइफल फाइरिंग, सारंग और सूर्य किरण टीमों का प्रदर्शन, बैंड मार्च, फ्लाई पास्ट आदि की प्रस्तुति की जाएगी। वहीं भारतीय वायुसेना के उपकरणों की प्रदर्शनी भी इस समय लगाई जाएगी।

2 घंटे तक घरेलू उड़ानों पर लगी है रोक

शनिवार को होने जा रहे एयर शो की वजह से नागपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक घरेलू उड़ानों पर रोक लगाई गई है। एटीसी द्वारा 16 नवंबर से 20 नवंबर तक सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे के समय दौरान घरेलू उड़ानों पर रोक लगाए जाने का ‘नोटम’ (एयर फील्ड क्लोजर) जारी किया गया है।

Web Title: In the air show of the Indian Air Force in Nagpur, the brave man showed amazing stunts, seeing the acrobatics, people pressed their fingers under their teeth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे