महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 959 बच्चों ने कोविड-19 के कारण माता पिता में से किसी एक को खोया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 21:24 IST2021-07-01T21:24:17+5:302021-07-01T21:24:17+5:30

In Thane district of Maharashtra, 959 children lost one of their parents due to Kovid-19. | महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 959 बच्चों ने कोविड-19 के कारण माता पिता में से किसी एक को खोया

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 959 बच्चों ने कोविड-19 के कारण माता पिता में से किसी एक को खोया

ठाणे, एक जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कम से कम 959 बच्चों ने कोविड-19 के कारण अपने माता पिता में से किसी एक को खोया है। जिलाधिकारी राजेश नरवेकर ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि 29 बच्चों ने अपने माता पिता दोनों को खो दिया है। उन्होंने कहा कि ये बच्चे 21 साल की आयु पूरी कर लेने पर ब्याज सहित पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्राप्त करने के पात्र होंगे। नरवेकर ने कहा कि ये 959 बच्चे जिनके माता-पिता की मौत कोविड-19 के कारण हुई है योजना के तहत 1,125 रुपये की सहायता राशि पाएंगे।

जिले के अधिकारियों के अनुसार, कुल 669 महिलाओं ने महामारी में अपने पतियों को खोया है और वे संजय गांधी निराधार योजना का लाभ लेने की पात्रता हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: In Thane district of Maharashtra, 959 children lost one of their parents due to Kovid-19.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे